"वो सिर्फ ड्रामा करता है..", धोनी के खिलाफ CSK के इस दिग्गज ने की विवादित टिप्पणी, फैंस को लग सकती है मिर्ची
By Alsaba Zaya
Published - 16 May 2024, 12:16 PM

Table of Contents
MS Dhoni: आईपीएल 2024 का कारवां कुछ दिन में समाप्त हो जाएगा. फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. फिलहाल प्लेऑफ में केकेआर ने अब तक एंट्री मारी है. बची हुई 3 टीमों का अभी भी इंतज़ार है.आईपीएल 2024 में सीएसके की ओर से एमएस धोनी भी इस बार अपना जलवा दिखा रहे हैं. माही येलो आर्मी के लिए फीनिशर की भूमिका में हैं. इसी बीच सीएसके के एक सदस्य ने एमएस धोनी को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने धोनी को ड्रामेबाज़ तक बता दिया. जिसे सुनने के बाद धोनी के फैंस बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे.
MS Dhoni को लेकर इस दिगग्ज का बड़ा बयान
- धोनी के करोड़ों फैंस आईपीएल 2025 में भी उन्हें सीएसके की जर्सी में बतौर खिलाड़ी देखना चाहते हैं. हालांकि अब तक माही ने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है.
- धोनी अक्सर अपने फैसले अचानक लेते हैं और फैंस को चौका देते हैं. धोनी के फैसले लेने की नीति को लेकर सीएसके के बैटिंग कोच माइक हसी (Mike Hussey)ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा
"मुझे उम्मीद है कि एमएस धोनी अगले कुछ वर्षों तक ऐसा करते रहेंगे. वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो यह निर्णय लेंगे और उन्हें थोड़ा-बहुत ड्रामा करना पसंद है, इसलिए मैं जल्द ही किसी फैसले की उम्मीद नहीं करूंगा"
View this post on Instagram
आईपीएल 2024 से पहले लिया था बड़ा फैसला
- आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ऐसा क्यास लगाया जा रहा था कि धोनी इस बार भी सीएसके के लिए कप्तानी करेंगे.
- हालांकि सीज़न से पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात का अनदेशा दिया था कि वे इस सीज़न नए रोल में नज़र आएंगे. सीज़न की शुरुआत से कुछ दिन पहले उन्होंने सीएसके की कप्तानी को छोड़ दिया था.
- इससे पहले वे 15 अगस्त साल 2020 को भी अचानक इंटरनेशल क्रिकेट से अलविदा ले चुके हैं. धोनी अचानक फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं.
अब तक ऐसा रहा है आईपीएल 2024
- धोनी आईपीएल 2024 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित कर रहे हैं. वे आखिरी ओवर में आकर धमाकेदार शॉट्स खेलकर अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं.
- माही ने अब तक खेले गए 13 मैच में 68 की औसत के साथ 136 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226.67 का रहा है.