RCB: आईपीएल 2023 में खिलाड़ियों का चोटिल होना जारी है. इस सीज़न कई खिलाड़ी अपनी-अपनी चोट के कारण फ्रेंचाइजी से बाहर हो चुके हैं. वहीं फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम इस बार रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड के बिना ही खेल रही है. वहीं पहले मैच में आरसीबी के गेंदबाज़ रीस टॉप्ली चोट के कारण बाहर हो गए थे. कंधों मे चोट के कारण टॉप्ली एक-दो हफ्ते के लिए बाहर हो सकते हैं, लेकिन इसी बीच न्यूज़ीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने आरसीबी (RCB) के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. यकीनन इस खुशखबरी से आरसीबी की चिंता काफी हद तक कम होने वाली है.
RCB में जल्द वापसी करेंगे Josh Hazlewood
दरअसल न्यूज़ीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood) की वापसी को लेकर साफ कर दिया कि जोश हेज़लवुड 14 अप्रैल से अपनी टीम के साथ जुड़ जाएंगे. आरसीबी (RCB) ने एक ट्विट किया था जिसके जवाब में माइक हेसन ने कंफर्म कर दिया की जॉस हेज़लवुड आरसीबी की टीम में वापसी करेंगे. इसके अलावा श्रीलंका के फिरकी स्पिनर वानिंदु हसरंगा के बारे मे भी बताया की वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज़ के बाद आीसीबी के कैंप में शामिल हो जाएंगे.
Mike Hesson confirms Josh Hazlewood will join RCB on 14th April.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 6, 2023
RCB का गेंदबाज़ी क्रम हो सकता है कमज़ोर
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में रीस टॉप्ली कंधो की चोट के कारण बाहर हो चुके थे. इसके बाद आरसीबी ने जमकर रन लुटाए थे. वहीं जोश हेज़लवुड चार मैच के बाद आरसीबी के खेमे में शामिल होंगे. फिलहाल आरसीबी की स्क्वाड में मोहम्मद सिराज. हर्षल पटेल,और आकाशदीप सिंह मौजूद है लेकिन टीम को एक धारदार गेंदबाज़ की ज़रूरत पड़ सकती है. बताते चले कि आरसीबी ने पहले मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया था. इस मैच में रन मशीन विराट कोहली ने शानदार 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं कप्तान का बल्ला भी जमकर गरजा था. उन्होंने 73 रन जड़े थे.
RCB का स्क्वाड IPL 2023
फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कर्तिक,हर्षल पटेल,अनुज रावत, शाहबाज़ अहमद,आकाश दीप,जोश हेज़लवुड, महिपाल लोमरोर,फिन एलन, कर्ण शर्मा,सिद्धार्थ कौल,सुयश प्रभुदेसाई,डेविड विली,रीस टॉप्ली,हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार,अविनाश सिंह, माइकल ब्रेसवेल,और सोनू यादव,
यह भी पढ़ें: IPL 2023 की वजह से बर्बाद हुआ केन विलियमसन का करियर, वर्ल्ड कप से होना पड़ा बाहर, खुद बोर्ड ने दिया ऐसा बयान