IPL 2022: मोहम्मद सिराज के खराब प्रदर्शन के बचाव में उतरा ये दिग्गज, बेहतरीन कमबैक का दिया संकेत

Published - 28 May 2022, 05:59 PM

Mohammed Siraj

Mohammed Siraj: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के लिए आईपीएल 2022 का सीज़न काफी निराशाजनक रहा. इस सीज़न में खिलाड़ी ने अपने खेल से सबको निराश किया. इनका फॉर्म में ना होना टीम को काफी ज़्यादा भारी भी पड़ा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जहां टीम को गेंदबाज़ी से अच्छी स्टार्ट करने की दरकार थी, वहां सिराज ने 2 ओवर में 31 रन दे दिए.

वहीं आईपीएल में इस साल पिछले 6 मैचों में यह तेज़ गेंदबाज़ (Mohammed Siraj) सिर्फ एक विकेट ही चटका पाया है. इसके बावजूद आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने अपने इस खिलाड़ी का समर्थन किया है.

माइक हेसन ने किया Mohammed Siraj का समर्थन

Mike Hesson on Mohammed Siraj

आपको बता दें कि आरसीबी ने प्लेऑफ से पहले अपने आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में मोहम्मद सिराज को प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया था. लेकिन प्लेऑफ के दौरान वह एक बार फिर अपने अनुभवी गेंदबाज़ सिराज के पास गए. लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. सिराज ने प्लेऑफ में कुल 6 ओवर डाले जिसमें उन्होंने महज़ 1 विकेट चटका कर 75 रन लुटा दिए. राजस्थान के खिलाफ बैंगलोर की हार का कारण कहीं ना कहीं सिराज भी थे. हालांकि इसके बाद भी माइक हेसन ने इस गेंदबाज़ को पूरा सपोर्ट किया. उनका मानना है कि सिराज अच्छी वापसी करेंगे. माइक ने सिराज (Mohammed Siraj) के संबंध में कहा,

"मोहम्मद सिराज एक अच्छा गेंदबाज है, उसके लिए टूर्नामेंट अच्छा नहीं गया, लेकिन हम जानते हैं कि वह मजबूत वापसी करेगा. बस हमें नई गेंद पर विकेट नहीं मिले, गेंद स्विंग नहीं हुई और शायद आत्मविश्वास भी खोया. लेकिन जैसा कि मैंने कहा, वह और मजबूत होकर वापसी करेगा."

एक सीज़न में 31 छक्के खाने वाले बने पहले गेंदबाज़

Mohammed Siraj

भारतीय टीम के पके हुए गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए आईपीएल 2022 किसी डरावने सपने से कम नहीं रहा है. दिक्कत सिर्फ इतनी नहीं है कि उन्होंने विकेट नहीं चटकाए. बल्कि उन्होंने काफी ज़्यादा रन भी दिए. इसी के साथ सिराज के नाम आईपीएल के 15वें सीज़न में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. सिराज एक सीज़न में 31 छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. इससे पहले किसी गेंदबाज़ को एक सीज़न में इतने छक्के नहीं पड़े हैं.

वहीं अगर इस सीज़न के उनके आंकड़ों पर नज़र डालें तो आईपीएल 2022 में सिराज ने 15 मैचों में 10 के ऊपर की खराब औसत से गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 9 विकेट ही अपने नाम किए हैं.

Tagged:

IPL 2022 Royal Challengers Bangalore RCB Mohammed Siraj Mike Hesson