युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा में कौन है बेहतर गेंदबाज? माइक हेसन ने दिया जबाव

author-image
Rubin Ahmad
New Update
युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा में कौन है बेहतर गेंदबाज? माइक हेसन ने दिया जबाव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन (Mike Hesson) ने स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. वैसे तो आईपीएल को बल्लेबाजों का गेम माना जाता है. लेकिन, IPL 2022 में राजस्थान के युजवेंद्र चहल और बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा स्पिनर गेंदबाजों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. जिस पर अब माइक हेसन का भी बड़ा बयान सामने आया है.

Mike Hesson ने वानिंदु हसरंगा की जमकर तारीफ

Mike Hesson Mike Hesson

इंडियन प्रीमयर लीग 2022 में स्पिनर गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है. युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. वहीं राजस्थान के युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 23 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा 21 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. वहीं इन दोनों गेंदबाजों की तुलना करते हुए माइक हेसन (Mike Hesson) ने कहा,

'हसरंगा शुरू से ही बड़े खिलाड़ियों को आउट कर रहे हैं और बीच के ओवर में विकेट लेते हुए हमारी टीम की वापसी करवा रहे हैं. कई बार उन्होंने 28 रन देकर एक विकेट भी लिया जो शायद ज्यादा नजरों में नहीं आता लेकिन हमारे लिए वह बहुमूल्य है. चहल जैसे लीजेंड का स्थान लेना आसान नहीं लेकिन हसरंगा ने टूर्नामेंट में बताया है कि वह युज़ी जितने ही अच्छे क्रिकेटर हैं.'

चहल को चुनौती दे सकते हैं हसरंगा

Wanindu Hasaranga IPL Auction 2022 Wanindu Hasaranga

माइक हेसन (Mike Hesson) ने अपने गेंदबाज वानिंदु हसरंगा की जमकर तारीफ की है जिसके वो हकदार भी है. क्योंकि उन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से RCB को कई बड़े मैच जिताए हैं. जिसकी वजह से अंकतालिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अच्छी पोजिशन पर नजर आ रही है. वहीं पर्पल कैप के सबसे बड़े दावेदार युजवेंद्र चहल नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर वानिंदु हसरंगा भी बरकरार हैं. वानिंदु हसरंगा, चहल से विकटों (3 विकेट) के मामले में ज्यादा पीछे भी नहीं हैं. हसरंगा चहल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं. वह 3 विकेट लेकर चहल की बराबरी कर सकते हैं.

IPL 2022 Purple Cap Race Update Mike Hesson IPL 2022