भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज गेंदबाज के बेटे को मुंबई इंडियंस ने दिया ट्रायल का ऑफर, अब खुल सकती हैं किस्मत

साल 2018 की शुरूआत हो गई है। और इस साल के आईपीएल सीजन के लिए भी तैयारियां कुछ जोरों पर ही चल रही है। 2018 में होने वाले विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े टी-20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के लिए सभी फ्रैंचाइजी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। आईपीएल की टीमों की तैयारी के बीच ट्रायल लेना भी शुरू कर दिया है जिसमें तीन बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस की ट्रायल जारी है।
दिग्गज स्पिन गेंदबाज नरेन्द्र हिरवानी के बेटे मिहिर ने दिया मुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज नरेन्द्र हिरवानी के बेटे मध्यप्रदेश के युवा खिलाड़ी मिहिर हिरवानी को भी मुबंई इंडियंस के ट्रायल के लिए बुलाया गया था। इन दिनों मुंबई इंडियंस की टीम का मुंबई में ही आईपीएल के अगले सीजन को लेकर ट्रायल चल रहा है जिसमें मिहिर हिरवानी को भी शामिल किया था। वैसे आपको बता दें कि आईपीएल के अगले सीजन के लिए 27 और 28 जनवरी को बैंगलुरू में खिलाड़ियों की निलामी होने वाली है उससे पहले ही ये ट्रायल चल रहा है।
नरेन्द्र हिरवानी रहे हैं भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज
मुंबई इंडियंस ने ट्रायल में मिहिर हिरवानी ने हिस्सा लिया था ये खुद मिहिर हिरवानी ने ही स्पोर्ट्स स्टार के हवाले से मिली खबर के अनुसार स्पष्ट किया है। मिहिर हिरवानी के पिता नरेन्द्र हिरवानी ने भारतीय क्रिकेट के लिए जबरदस्त योगदान दिया है। खासकर नरेन्द्र हिरवानी ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 विकेट हासिल कर भारतीय रिकॉर्ड कायम किया था।
मिहिर का इस तरह का रहा है प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर
जहां तक युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिहिर हिरवानी की बात करें तो मिहिर हिरवानी ने मध्यप्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरूआत की जिसके बाद तो वो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। मिहिर हिरवानी ने अब तक मध्यप्रदेश के लिए 13 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 45 विकेट हासिल किए हैं। मिहिर हिरवानी ने साल 2015-16 के रणजी सीजन में अपना डेब्यू किया था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मिहिर के पास से अपने आप को साबित करने का मौका
मिहिर हिरवानी वैसे अभी तक टी-20 क्रिकेट ज्यादा नहीं खेल सके हैं लेकिन भारत के घरेलु टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मिहिर हिरवानी के लिए टी-20 क्रिकेट में भी अपने आप को साबित करने का मौका रहेगा। ऐसे में तो ये उम्मीद की जा सकती है कि मिहिर हिरवानी अपने पिता नरेन्द्र हिरवानी के नक्शेकदम पर चलने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहेंगे।