IPL 2024 के बीच एमएस धोनी पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, करोड़ो की धोखाधड़ी के मामले में फंसे "थाला", होगी सख्त कार्यवाई!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
MS Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni)आईपीएल 2024 में सीएसके की ओर से भाग ले रहे हैं. 22 मार्च को खेले गए आरसीबी के खिलाफ पहले मुकाबले में उनकी ओर से शानदार विकेटकीपिंग देखी गई थी.हालांकि आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले एमएस धोनी के बचपन के दोस्त ने गंभीर आरोप लगाया था. एमएस धोनी के उपर 28 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.अब ये मामला क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. धोनी के बचपन के दोस्त ने उनके उपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

MS Dhoni के दोस्त ने लगाया आरोप

  • एमएस धोनी (MS Dhoni)के बचपन के दोस्त और कॉलेज में एक साथ पढ़े मिहिर दिवाकर (Mihir Diwakar)ने उनके उपर आरोप लगाया है.
  • मिहिर ने हाल ही में कहा था कि “मैं धोनी को कॉलेज के दिनों से जानता हूं और हमलोग एक ही रुम में साथ रहे. हमलोग ने 2017 से बिजनेस शुरु किया.
  • मैंने धोनी को ब्रांड डिल्स के ज़रिए 130 करोड़ का बिजनेस दिया है. धोनी ने साल 2022 से मुझे पैसा देना बंद कर दिया और वे मुझे 28 करोड़ रुपये नहीं दे रहे हैं. पैसा न देना पड़े इसलिए धोनी मेरा नाम खराब कर रहे हैं".
  • ज़ाहिर है ये आरोप धोनी के उपर उनके बचपन के दोस्त और कभी बिहार के लिए साथ में क्रिकेट खेले मिहिर दीवाकर ने लगाए हैं.

एक साथ खेला क्रिकेट

  • 41 वर्षीय मिहिर एमएस धोनी के कॉलेज फ्रेंड रहे हैं. दोनों एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से ही जान रहे हैं. मिहिर ने बिहार की ओर से 39 प्रथम श्रेणी और 36 लिस्ट A मुकाबले खेले हैं.
  • इसके अलावा मिहिर साल 2000 में भारतीय अंडर 19 टीम को जीताने में अहम योगदान भी निभा चुके हैं. बताते चलें की मिहिर साल 2021 तक एमएस धोनी के मैनेजर भी रहे हैं.
  • हालांकि अब वे उनके उपर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अठन्नी-चवन्नी लायक नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी अंबानी की टीम से फ्री में ऐंठ रहा 15 करोड़ रूपए, GT के खिलाफ हुआ एक्सपोज

  • बता दें कि मिहिर और उनकी पत्नी सौम्या दास मिलकर आर्का कंपनी चलाते हैं.
  • आरोप के मुताबिक धोनी ने दोनों के साथ मिलकर ग्लोबल एकेडमी खोलने का का करार किया था. जिसको वे अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं और इस वजह से मिहिर और सौम्या ने धोनी के उपर रांची कोर्ट में केस दर्ज कराया था.
  • दोनों ने अपील करते हुए कहा था कि इससे उनकी छवि खराब हुई है और ऐसे कामों पर रोक लगाई जाए.

ये भी पढ़ें: हार्दिक की इस बेवकूफी ने मुंबई को हरवाया जीता हुआ मैच, रोहित-बुमराह का प्रदर्शन गया बेकार, 6 रनों से जीता गुजरात

MS Dhoni IPL 2024 Mihir Diwakar