MIE vs SW 14th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 14 Dec 2025, 11:16 AM | Updated - 14 Dec 2025, 11:17 AM

MIE vs SW 14th T20 Prediction
MIE vs SW 14th T20 ILT20

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स टीम ने पिछले मैच में अबू धाबी नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है और वह चौथे स्थान दूसरी तरफ शारजाह वॉरियर्स अभी तक जीत दर्ज नहीं कर पाई है और अंतिम स्थान पर है। इस मैच में शारजाह वॉरियर्स अपना खाता खोलना चाहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

MIE vs SW ILT20 2025-26 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचमुंबई इंडियंस एमिरेट्स ने जीतेशारजाह वॉरियर्स ने जीतेड्रॉ/टाई
8620

यह भी पढ़ें: ADKR vs DC 13th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

हालिया फॉर्म:

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स ने पिछले 5 में से 2 मैच जीतें है वही शारजाह वॉरियर्स ने भी पिछले 5 से सिर्फ 1 मैच जीता है।

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स WLWLL
शारजाह वॉरियर्स LLLLW

शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

यह मैच शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक ILT20 टूर्नामेंट के 25 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 145 रन है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 56% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 64% विकेट लिए हैं।

आइए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs45 Runs48 Runs
10 Overs74 Runs77 Runs
15 Overs110 Runs114 Runs
20 Overs157 Runs164 Runs

MIE vs SW 14th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • मुहम्मद वसीम: मुंबई इंडियंस एमिरेट्स के सलामी बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में 27 रन बनाए हैं अभी तक 91 रन बना चुके हैं इस मैच में भी 25 से 30 रन बना सकते हैं।

  • जॉनी बेयरस्टो: पिछले मैच में नाइट राइडर्स के खिलाफ इन्होंने 38 में 49 रन बनाए हैं। इस मैच में भी यह 40 से 50 रन बना सकते हैं।

MIE vs SW 14th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • आदिल राशिद: शारजाह वॉरियर्स के तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। इन्होंने अभी तक तीन मैच में छह विकेट लिए हैं इस मैच में भी दो से तीन विकेट ले सकते हैं।

  • फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी: मुंबई इंडियंस की तरफ से इन्होंने 4 मैच में 6 विकेट लिए हैं पिछले मैच में 4 विकेट लिए थे इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

MIE vs SW 14th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स इस मैच में विजेता रह सकती है। इन दोनों के बीच खेले गए पिछले मैच में भी मुंबई 4 रन से विजेता रही थी। मुंबई इंडियंस एमिरेट्स के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ शारजाह वॉरियर्स के तरफ से टीम डेविड और आदिल रशीद ने अच्छा प्रदर्शन किया है बाकी खिलाड़ी कुछ खास योगदान नहीं कर पाए हैं।

MIE vs SW 14th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स: मुहम्मद वसीम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, कामिंदू मेंडिस, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), तजिंदर ढिल्लों, रोमारियो शेफर्ड, राशिद खान, एएम ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, ज़हूर खान

शारजाह वॉरियर्स: टॉम कोहलर-कैडमोर, जॉनसन चार्ल्स, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शुभम रंजने, टिम डेविड, सिकंदर रजा, आदिल राशिद, महेश थीकशाना, टिम साउथी (कप्तान), वसीम अकरम, जुनैद सिद्दीकी

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स बनाम शारजाह वॉरियर्स ILT20 के लिए स्क्वाड:

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स: मुहम्मद वसीम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, कामिंदू मेंडिस, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), तजिंदर ढिल्लों, रोमारियो शेफर्ड, राशिद खान, एएम ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, ज़हूर खान, जॉनी बेयरस्टो, मुहम्मद रोहिद खान, उस्मान खान शिनवारी, नोस्तुश केंजीगे, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस वोक्स, नवीन-उल-हक, शाकिब अल हसन, जॉर्डन थॉम्पसन, अकीम ऑगस्टे, मोहम्मद शफ़ीक़, ज़ैन उल आबिदीन, अरब गुल मोमंद

शारजाह वॉरियर्स: टॉम कोहलर-कैडमोर, जॉनसन चार्ल्स, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शुभम रंजने, टिम डेविड, सिकंदर रजा, आदिल राशिद, महेश थीक्षाना, टिम साउथी (कप्तान), वसीम अकरम, जुनैद सिद्दीकी, ड्वेन प्रीटोरियस, एथन डिसूजा, रईस अहमद अयान, सौरभ नेत्रवलकर, तस्कीन अहमद, टॉम एबेल, नाथन सॉटर, दिनेश कार्तिक, हरमीत सिंह, जेडन सील्स, मोहम्मद असलम, जेम्स रेव, अब्दुल सलमान खान

Tagged:

MIE vs SW 14th T20 Prediction MIE vs SW 14th T20 ILT20 MIE vs SW Mumbai Indian Emirates
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

यह मैच 14 दिसंबर को शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा।
GET IT ON Google Play