MIE vs DV 9th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 09 Dec 2025, 03:21 PM | Updated - 09 Dec 2025, 03:27 PM

MIE vs DV 9th T20 Prediction
MIE vs DV 9th T20 ILT20 2025-26

ILT20 2025-26: मुंबई इंडियंस एमिरेट्स ने पिछले मैच में शारजाह वॉरियर्स को रोमांचक मैच में 4 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की है। वह 2 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। दूसरी तरफ डेजर्ट वाइपर्स लगातार 3 मैच जीतकर पहले स्थान पर है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

MIE vs DV ILT20 2025-26 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: मुंबई इंडियंस एमिरेट्स vs डेजर्ट वाइपर्स

  • स्टेडियम: शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी, यूएई

  • मैच की तारीख: 9 दिसंबर 2025 (08:00 PM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): ZEE5, Fan Code पर उपलब्ध होगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचमुंबई इंडियंस एमिरेट्स ने जीतेडेजर्ट वाइपर्स ने जीतेड्रॉ/टाई
6330

यह भी पढ़ें: DC vs GG 5th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

हालिया फॉर्म:

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स ने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं वही डेजर्ट वाइपर्स ने भी पिछले 5 से 3 मैच जीते हैं।

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स WLLLW
डेजर्ट वाइपर्स WWWLW

शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी पिच रिपोर्ट:

यह मैच शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक ILT20 टूर्नामेंट के 22 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 144 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs39 Runs34 Runs
10 Overs59 Runs61 Runs
15 Overs93 Runs78 Runs
20 Overs142 Runs101 Runs

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 55% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 65% विकेट लिए हैं।

MIE vs DV 9th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • डैन लॉरेंस: डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से अभी तक टूर्नामेंट में 3 पारियों में 110 रन बना चुके हैं। यह अनुभवी ऑलराउंडर हैं इस मैच में भी 30-40 रन कर सकते हैं।

  • जॉनी बेयरस्टो: मुंबई इंडियंस एमिरेट्स के सलामी बल्लेबाज हैं। इन्होंने पिछले मैच में 24 गेंद में 37 रन बनाए हैं। यह भी 20 से 30 रन बना सकते हैं।

MIE vs DV 9th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • नूर अहमद: यह काफी प्रतिभाशाली स्पिनर है। इन्होंने अभी तक 3 मैच में 6 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

  • क्रिस वोक्स: मुंबई इंडियंस एमिरेट्स के तरफ से अभी तक 1 मैच खेला है और 2 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

MIE vs DV 9th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

डेजर्ट वाइपर्स इस मैच में विजेता रह सकती है। डेजर्ट वाइपर की बल्लेबाजी यूनिट मजबूत है और गेंदबाजी में भी नूर अहमद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस एमिरेट्स टीम में काफी बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है लेकिन अभी तक यह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

MIE vs DV 9th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स: 1. वसीम मुहम्मद, 2. जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), 3. टॉम बैंटन, 4. निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 5. कीरोन पोलार्ड (कप्तान), 6. शाकिब अल हसन, 7. रोमारियो शेफर्ड, 8. तजिंदर ढिल्लों, 9. नवीन-उल-हक, 10. जहूर खान, 11. अल्लाह-मोहम्मद ग़ज़नफ़र

डेजर्ट वाइपर्स: 1. फखर ज़मान, 2. एंड्रीस गौस (विकेटकीपर), 3. मैक्स होल्डन, 4. सैम करन (कप्तान), 5. डैन लॉरेंस, 6. शिमरॉन हेटमायर, 7. हसन नवाज़, 8. खुज़ैमा बिन-तनवीर, 9. वृतिया-अरविंद (विकेटकीपर), 10. डेविड पेन, 11. नूर अहमद

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स बनाम डेजर्ट वाइपर्स ILT20 के लिए स्क्वाड:

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स: शाकिब अल हसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, राशिद खान, आंद्रे फ्लेचर (विकेट कीपर), नवीन-उल-हक, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जहूर खान, नोस्तुश केंजीगे, कामिंडू मेंडिस, जॉर्डन थॉम्पसन, टॉम बैंटन, रोमारियो शेफर्ड, अकीम ऑगस्टे, वसीम मुहम्मद, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ज़ैन उल अबिदीन, मुहम्मद रोहिद-खान, फजलहक फारूकी, अल्लाह-मोहम्मद ग़ज़नफ़र, तजिंदर ढिल्लों

डेजर्ट वाइपर्स: फखर ज़मान, सैम करन (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, कैस अहमद, एंड्रीस गौस (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, नूर अहमद, डैन लॉरेंस, डेविड पेन, मैक्स होल्डन, वृतिया-अरविंद (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, फैसल खान, मतिउल्लाह खान, हसन नवाज़, संजय पहल, नसीम शाह, खुज़ैमा बिन-तनवीर, बिलाल ताहिर, फरीदून दाऊदज़ई

Tagged:

MI Emirates Desert Vipers MIE vs DV 9th T20 Prediction MIE vs DV 9th T20
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

डेजर्ट वाइपर्स इस मैच में विजेता रह सकती है।

नूर अहमद, जॉनी बेयरस्टो और डैन लॉरेंस इस मैच में प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे।