देश के लिए पैसों की परवाह नहीं करता यह स्टार खिलाड़ी, 8 साल से IPL से बना रखी है दूरी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
This International Player Has Not Played IPL in Last 8 Years

विश्व की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रमियर लीग (IPL) की शुरूआत अगले महीने यानी मार्च के अंतिम हफ्ते होने वाली है। इसके लिए सभी तैयारियो पूरी की जा चुकी है। इसके शुरू होने से पहले आईपीएल का मिनी ऑक्शन कोच्चि में आयोजित हो चुका है। फ्रेंचाईजी ने अपने मनपसंद खिलाड़ियों  को ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है।

इस बार मिनी ऑक्शन 2023 का सबसे महंगे खिलाड़ी पंजाब किंग्स से जुड़ने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन है। जिन्हें 18.5 करोड़ रूपयें खर्च कर टीम में शामिल किया है। लेकिन, क्या आप जानते है कि एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो पैसो से ज्यादा अपने देश को अहमियत देता है और लगभग 8 सालो से इस खिलाड़ी ने आईपीएल (IPL) में हिस्सा नहीं लिया है। आईए जानते है इस खिलाड़ी के बारे में इस आर्टिकल के जरिए।

8 साल से नहीं लिया IPL में हिस्सा

देश को पैसों से आगे रखता है ये स्टार खिलाड़ी, पिछले 8 सालों में नहीं खेला एक भी IPL मैच 1

ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा समय के सबसे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) विश्व भर की लीग (IPL) में हिस्सा लेने से ज्यादा वह अपने देश को तब्बजू देते है। उन्होंने कंगारू टीम की तरफ से खेलते हुए टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की है। बायें हाथ के इस दिग्गज गेंदबाज ने खुद को हर परिस्थिति के अनुकूल ढाल रखा है। वह विश्व के लगभग सभी देशो में अपनी गेंदबाजी का लौहा मनवा चुके हैं।

वह अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनो फॉर्मेट में खेल चुके हैं। टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 में उन्होंने क्रमश 75, 107 और 58 मुकाबले खेल है। इस दौरान उन्होंने 304, 211 और 73 विकेट झटके है। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य गेंदबाज है। जो टीम को शुरूआती ओवर्स में विकेट निकाल कर देते है। वह अभी 33 वर्ष के है, वह लगभग अभी 4 से 5 साल तक क्रिकेट और खेल सकते हैं।

Mitchell Starc का शानदार IPL करियर

publive-image

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने काफी कम आईपीएल (IPL) मैच खेले है। लेकिन उनका आईपीएल करियर काफी जबरदस्त रहा हैं। उन्होंने 20.38 की शानदार औसत और 7.17 के इकॉनमी रेट से 27 मैचों में स्टार्क ने आरसीबी के लिए 2 सीजन में 34 विकेट चटके हैं। साल 2018 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ रुपये खर्च कर टीम के साथ जोड़ा था।

लेकिन, आईपीएल सीज़न शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले चोटिल होने के कारण और उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा। इसके बाद सभी फेंचाईजी उन्हें खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाने लगी थी। हालांकि, इस खिलाड़ी ने आईपीएल के हर सीजन का बॉयकॉट करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट पर फॉकस करने की ठानी है। वह किसी भी लीग से ज्यादा अपने देश को पहली प्राथमिकता देने लगे है।

यह भी पढ़ेंIND vs AUS: वसीम जाफ़र ने नागपुर टेस्ट के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-XI, इन 4 मैच विनर खिलाड़ियों को किया बाहर

ipl australia cricket team RCB kkr mitchell starc