मिकी आर्थर ने किया खुलासा, पाकिस्तान के जिन लोगों पर किया भरोसा उन्होंने ही दिया धोखा

Published - 26 Sep 2019, 01:26 PM

खिलाड़ी

इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले गए विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सकी। इसके बाद मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कोच मिकी आर्थर के कॉन्ट्रैक्ट को भी आगे नहीं बढ़ाया गया। अब जबकि बोर्ड द्वारा नए कोच व चयनकर्ता की नियुक्ति हो चुकी है तब पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने खिलाड़ियों पर विश्वासघात का आरोप लगाया है।

आर्थर ने लगाया विश्वासघात का आरोप

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने आर्थर के हवाले से लिखा कि,

“मुझे लगता है कि मेरे कार्यकाल में मुझे जो निराशा है वो यह है कि मैंने जिन लोगों पर भरोसा किया, उन्होंने ही मेरा साथ नहीं दिया। मैं शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि उनकी कर रहा हूं जो क्रिकेट समिति में शामिल थे, जिन पर मुझे भरोसा था, जिन्होंने कहा कुछ और, किया कुछ और। यह मेरे लिए निराशाजनक था।”

मैंने की थी मिस्बाह और वसीम की सिफारिश

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिस्बाह उल हक को टीम का कोच व मुख्य चयनकर्ता बनाया है। वहीं वसीम अकरम को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। इसपर आर्थर ने कहा,

“मैंने कहा था कि मिस्बाह बेहतरीन साबित होंगे क्योंकि वह पाकिस्तान क्रिकेट को गॉडफादर हैं। मिस्बाह शानदार हैं, मैंने कहा था और साथ ही मैंने वसीम अकराम का नाम भी लिया था क्योंकि मुझे लगता है कि वसीम अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट को अच्छी तरह समझते हैं।”

विश्व कप के बाद खत्म हुआ मिकी आर्थर का अनुबंध

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

विदेशी कोच मिकी आर्थर 2016 से 2019 विश्व कप तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ रहे। इस दौरान टीम ने भले ही विश्व कप 2019 में निराशाजनक प्रदर्शन किया हो लेकिन टीम टी 20 में नंबर-1 रही है। साथ ही इस कोच के जीत का प्रतिशत भी काफी अच्छा था।

इतना ही नहीं विश्वकप के बाद उनका अनुंबध टीम के साथ खत्म हो गया था लेकिन आर्थर टीम के साथ जुड़े रहना चाहते थे और यह बात उन्होंने बोर्ड से भी कह दी थी। लेकिन पीसीबी ने आर्थर को हटाकर देशीय कोच बनाने की ठान ली थी। आपको बता दें, मौजूदा वक्त में मिस्बाह उल हक पाकिस्ता के मुख्य चयनकर्ता के साथ-साथ मुख्य कोच हैं और साथ ही वसीम अकरम टीम के गेंदबाजी कोच हैं।

Tagged:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वसीम अकरम मिकी आर्थर मिस्बाह उल हक