ICC rankings: टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप 2023 में खेल रही है, जहां भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. शुभमन गिल से लेकर मोहम्मद सिराज तक, विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक सभी भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC rankings)में फायदा हुआ है. लेकिन पाकिस्तान इसे बौखला गया है. इसका अंदाजा पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी ऑथर के हालिया बयान को देखकर लगाया जा सकता है.
ICC rankings में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज टॉप पर मौजूद
आपको बता दें कि आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC rankings)में भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुबमन गिल टॉप पर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ कर यह मुकाम हासिल किया है. तो वही मोहम्मद सिराज नंबर-1 वनडे गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है.विराट कोहली की रैंकिंग में भी उछाल आया है. वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. हालांकि, पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी ऑथर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की इस रैंकिंग में बीसीसीआई की धोखाधड़ी बताया है.
'ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई रैंकिंग है'- मिकी ऑथर
मिकी ऑथर ने हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों की आईसीसी रैंकिंग (ICC rankings)पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह आईसीसी रैंकिंग की तरह नहीं बल्कि बीसीसीआई की रैंकिंग की तरह लग रही है. इस बयान से पाकिस्तानी डायरेक्टर की बौखलाहट का अंदाजा लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में आने के बाद मिकी ऑथर का ये पहला उटपटांग बयान नहीं है. इससे पहले भी वह अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर बहाने बनाते नजर आए थे.
सबसे पहले उन्होंने भारत में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन की वजह सुरक्षा बताई. उन्होंने पहले टीम इंडिया के खिलाफ मैच में बाबर आजम की सेना के खराब प्रदर्शन के लिए मैदान में दिल दिल पाकिस्तान गाने को नहीं बजाने को जिम्मेदार ठहराया था. उनके इस बयान के बाद पूरे विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान की खूब किरकिरी हुई .
पाकिस्तान को दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा
इसके अलावा अगर वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन की बात करें तो बाबर आजम की टीम से सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन मैदान पर बेहद निराशाजनक रहा. हालांकि पाकिस्तानी टीम अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में है, लेकिन इसके लिए उसे अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे और अन्य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.
ये भी पढ़ें : भारत वर्ल्ड कप हारे या जीते, हर हाल में संन्यास लेगा ये खिलाड़ी, पहले ही ढूंढ चुका है दूसरी नौकरी