न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 4-0 से हारने के बाद पाकिस्तान टीम में भूचाल, इन 2 दिग्गजों ने एक साथ दिया इस्तीफा 

NZ vs PAK: पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वह शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। पांच मैचों की टी20 सीरीज में शाहीन की कप्तानी वाली टीम सीरीज के पहले तीन मैच हार चुकी है। लेकिन सीरीज का चौथा मैच (जो 19 जनवरी को खेला गया) उसमें पाकिस्तान के पास जीतने का अच्छा मौका था। क्योंकि टीम की मैच में अच्छी स्थिति थी। लेकिन पाकिस्तान की टीम 7 विकेट से हार गई। हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है। अचानक दो दिग्गजों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

NZ vs PAK सीरीज के बीच पाकिस्तान टीम के बीच लगे 2 बड़े झटके

Zaka Ashraf

दरसअल न्यूजीलैंड दौरे के बीच पाकिस्तान (NZ vs PAK ) क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख यानी पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन जका अशरफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अशरफ ने शुक्रवार को लाहौर में प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की। जून 2023 में नजम सेठी के पीसीबी अध्यक्ष पद से हटने के बाद उनकी नियुक्ति की गई थी। बता दें कि एशिया कप और वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) काफी बाधाओं के साथ खेलने वाली पाकिस्तान टीम दोनों टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. तो तब से लेकर अब तक टीम और क्रिकेट बोर्ड में काफी बदलाव देखने को मिले हैं।

पाकिस्तान टीम में कप्तान से लेकर कोच तक सभी में बदलाव हुए। लेकिन टीम के प्रदर्शन में कोई बलदाव नहीं आया। टीम को सभी फॉर्मेट में हार का सामना करना पड़ा है। पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर न्यूजीलैंड सीरीज (NZ vs PAK ) में भी मेन इन ग्रीन्स को हार का सामना करना पड़ रहा। टीम के खराब प्रदर्शन से तंग आकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा मुखिया यानी पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन जका अशरफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान दिया इस्तीफा

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 4-0 से हारने के बाद पाकिस्तान टीम में भूचाल, इन 2 दिग्गजों ने एक साथ दिया इस्तीफा 
Zaka Ashraf

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो की रिपोर्ट के मुताबिक, जका अशरफ ने शुक्रवार 19 जनवरी को प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान इस्तीफा दे दिया। समिति के सदस्यों के सामने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए अशरफ ने कहा कि वह पाकिस्तान में क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करना चाहते हैं लेकिन ऐसा करना उनके लिए मुश्किल है। रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि वे किस मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं। अशरफ ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ही तय करेंगे कि अगला प्रमुख कौन होगा।

वर्ल्ड कप के बाद एक्सटेंशन मिल गया

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया था। जबकि कोचिंग स्टाफ और चयन समिति में भी फेरबदल किया गया। इन सबके बीच जका अशरफ न सिर्फ अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे, बल्कि पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक कक्कड़ ने उन्हें एक्सटेंशन भी दे दिया था। लेकिन अब न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (NZ vs PAK) टी20 सीरीज के बीच उन्होंने टीम की खराब हालत देख खुद ही इस्तीफा सौंप दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में अपना पद भी छोड़ दिया है। अशरफ के अलावा तीन और लोगों ने अपना इस्तीफा दिया है।

NZ vs PAK सीरीज के बीच 2 दिन में 4 इस्तीफे

गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान(NZ vs PAK ) टी20 सीरीज के बीच अशरफ के इस्तीफे से पहले मिकी आर्थर, ग्रैंड ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने नेशनल क्रिकेट अकादमी से इस्तीफा दे दिया था। ये तीनों वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में थे, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इन तीनों को हटाकर एनसीए भेज दिया गया था।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक बने कप्तान, रोहित-विराट समेत ये 6 दिग्गज बाहर