भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का गुस्सा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर फूट पड़ा है. इसे लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. जिस तरह भारतीय कप्तान अपना विकेट दे रहे हैं उस पर अब तक कई बड़े क्रिकेटर हैरानी जता चुके हैं. फैंस जहां उनके बल्ले से शतक निकलने की उम्मीद में बैठे हैं. वहां मेजबान के बल्ले से अर्धशतक भी निकलना मुश्किल हो गया है. क्या है पूरी खबर जानिए इस रिपोर्ट के जरिए....
कोहली की बल्लेबाजी को इस पूर्व खिलाड़ी ने बताया खराब
दरअसल पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने विराट कोहली के आउट होने के तरीकों की काफी आलोचना की है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन कोहली सैम करन की गेंद पर अपना अहम विकेट गंवा बैठे थे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का कहना है कि, यह 'अच्छी बल्लेबाजी' नहीं है. साथ ही उन्होंने कप्तान को सलाह दी है कि, वो अपने ऑफ स्टंप को लेकर ज्यादा सावधान रहें.
हालांकि खेल के चौथे दिन विराट को अच्छी शुरूआत की थी. वहां से वो अर्धशतक जड़ सकते थे. लेकिन, लंच से थोड़ी देर पहले ही वो सैम करन की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे. उस दौरान टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन था. इस बारे में माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बीबीसी के पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कई बातें कही.
गलत तरीके से कोहली के आउट होने पर पूर्व अंग्रेजी कप्तान ने उठाए सवाल
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा कि, बीते दौरे पर कोहली को अंदाजा था कि उनका ऑफ स्टंप कहां हैं. इंग्लैंड के उस दौरे पर भारतीय कप्तान को ज्यादा ही सफलता हासिल हुई थी. लेकिन, इस बार कोहली का वह टच कहीं खो चुका है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि,
'बहुत अच्छी गेंदबाजी, खराब बल्लेबाजी. विराट कोहली इससे बेहतर खिलाड़ी हैं. जब पिछले दौरे पर उन्हें इंग्लैंड में कामयाबी मिली थी तो उन्हें पता था कि उनका ऑफ स्टंप कहां हैं. उनका ट्रिगर मूवमेंट ऑफ स्टंप की ओर होता था और उन्हें इसके बारे में पता होता था.'
माइकल वॉन (Michael Vaughan) को अब ऐसा लगने लगा है कि, इस बार कोहली की बल्लेबाजी में पिछले दौरे जैसी तकनीकि नहीं रही है. इस बारे में उन्होंने अपने बयान में कहा कि,
'इस सीरीज में अब तक मुझे लगता है कि क्या उन्हें अपने ऑफ स्टंप का अंदाजा नहीं है क्योंकि वह काफी ज्यादा आगे जा रहे हैं और उनका सिर भी उससे आगे जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि जैसे वह चौथे या 5वें स्टंप के आसपास अपने ऑफ स्टंप को समझ रहे हैं. उन्हें इसे संतुलित करने की जरूरत है.'
कोहली बार-बार दोहरा रहे हैं वही गलती
बातचीत के दौरान आखिर में माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कप्तान ने यह भी कहा कि,
'कोहली ने एक वाइड गेंद खेली. इंग्लैंड के गेंदबाज कोहली से यही करवाना चाहते हैं. वह पांचवें स्टंप के आसपास गेंदबाजी करेंगे और उम्मीद करेंगे कि भारतीय कप्तान उसे छेड़ें और कोहली ने वहीं गलती की है.'