आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आगाज़ हो जाएगा. चेन्नई और गुजरात शुक्रवार को अहमदाबाद में सीज़न का पहला मुकाबला खेलते हुए नज़र आने वाली है. फैंस की दिल की धड़कन भी तेज़ होती जा रही है. वहीं कई दिग्गज क्रिकेटर अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बिखेर रहे हैं. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान में शुमार माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने साल 2023 के विजेता को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी भविष्यवाणी की है. इस बार उन्होंने किस टीम के चैंपियन बनने की बात कही है आइये जानते हैं.
इस टीम को बताया खिताब का दावेदार दावेदार
दरअसल पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को साल 2023 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बता दिया है. वॉन (Michael Vaughan) ने अपने ट्वीट में दावा करते हुए लिखा कि "मुझे लगता है कि ये साल पूरी तरह से राजस्थान रॉयल्स का होने जा रहा है". बता दें कि राजस्थान (Rajasthan Royals) ने दिवंगत कप्तान शेन वॉर्न की कप्तानी में साल 2008 में खिताबी चैंपियनशिप को अपने नाम किया था.
Can’t wait for the IPL to start .. Looking forward to being part of the @cricbuzz team .. I thinks it’s going to be @rajasthanroyals year .. they will be lifting the trophy in late May .. #OnOn #IPL2023
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 29, 2023
आर आर ने किया था शानदार प्रर्दशन
गौरतलब है कि संजू सैमसम की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने साल 2022 के सीज़न में दमदार प्रर्दशन किया था. राजस्थान फाइनल में अहमदाबाद स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली थी. लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी थी. अंक तालिका में राजस्थान नंबर 2 पर रही थी. रॉयल्स ने पीछले सीज़न खेले गए 14 मैच में 18 अंक को अपने नाम किया था. वहीं इस सीज़न भी कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) अपने 14 साल के सुखे को खत्म करने की कोशिश करेगी.
दिग्गज की नहीं है कमी
दुनिया की सबसे बड़ी लीग में राजस्थान (Rajasthan Royals) इस बार भी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी, राजस्थान ने अपने खेमे में दमदार ऑलराउंडर जेसन होल्डर को 5.75 करोड़ रूपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. वहीं फिरकी गेंदबाज़ एडम ज़म्पा को 1.5 करोड़ और जो रूट को 1 करोड़ देकर अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. राजस्थान (IPL 2023) का अपना पहला मुकाबला हैदराबाद के साथ खेलेगी.