Virat Kohli: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। उन्होंने कई मौकों पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ियों को लेकर विवादित बयान दिए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट ने एक बार फिर बवाल मचा दिया है।
अपनी इस पोस्ट में उन्होंने इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से की है। उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
वॉन ने Joe Root को बताया Virat Kohli से बेहतर
माइकल वॉन ने (Michael Vaughan) अपनी इस पोस्ट में विश्व क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना जो रूट से करते हुए, रूट को कोहली से बेहतर बताया है। वॉन ने दोनों के टेस्ट आकड़ों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया है। जिसमें उन्होंने जो रूट (Joe Root) को टेस्ट क्रिकेट में हर स्तर पर विराट कोहली (Virat Kohli) से आगे बताया है।
Morning India 🇮🇳 pic.twitter.com/Ax5g75yLyS
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 30, 2024
पोस्ट ने मचाया बवाल
आकड़ों को साझा करने के साथ वॉन ने गुड मॉर्निंग का मैसेज लिखकर भारतीय फैंस को चिड़ाने की कोशिश की। जिसके बाद भारतीय फैंस उनपर भड़क गए। कुछ यूजर्स ने उकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए जो रूट के विदेशी पिचों पर उनके प्रदर्शन की पोल खोल दी, तो कुछ यूजर्स ने वॉन को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर रूट की तुलना में विराट कोहली (Virat Kohli) के आंकड़ों की याद दिलाई। कुछ यूजर्स ने तो जो रूट को फ्लैट ट्रेक बुली तक कह दिया।
यह भी पढ़ेंः डेब्यू पर बनाए 65 रन, फिर भी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी, फूटी किस्मत से होगा बाहर
माइकल वॉन ने जो रूट को क्यों बताया बेहतर?
दरअसल श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट (Joe Root) ने 206 गेंद पर 143 रन की विस्फोटक पारी खेली। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में उनका 48 वां शतक है। जबकि टेस्ट क्रिकेट में ये रूट का 33वां शतक था। एक और शतक लगाते ही जो रूट इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः वेस्टइंडीज को बच्चा समझने की गलती कर रहा BCCI, भारत की C टेस्ट टीम घोषित! अक्षर पटेल कप्तान