इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. उनका लगभग हर ट्वीट भारत और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से ही जुड़ा होता है. और, उन्हें इसलिए अक्सर भारतीय फैंस द्वारा उन्हें ट्रोल किया जाता रहा है. अब एक और मामला कुछ ऐसा ही आया है. वॉन ने इस बार ट्विटर खोला और पाकिस्तान सुपर लीग यानी की पीएसएल (PSL) की तारीफ़ की. वॉन (Michael Vaughan) ने पीएसएल की तारीफ करते हुए इस लीग में बेहतर क्वालिटी वाला क्रिकेट बता दिया.
पीएसएल को बताया सबसे बेहतर
The Pakistan Super league has it spot on … High quality players … Fewer games than other tournaments making it a few weeks shorter … It’s leaves you wanting a little bit more at the end … Other tournaments don’t … #Pakistan
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 23, 2022
माइकल वॉन (Michael Vaughan) के मुताबिक़ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को फैन्स ज्यादा पसंद करते हैं. इस लीग में सबसे अच्छे क्वालिटी वाले खिलाड़ी खेलते हैं. यह टूर्नामेंट थोडा छोटा होता है. इसे और लंबा खींचना चाहिए. उन्होंने सीधे तौर पर किसी भी लीग का नाम नहीं लिया हैं. लेकिन भारतीय फैन्स के बीच इसे आईपीएल (IPL) से तुलना मानी जा रही है. जिसके कारें फैन्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. वॉन ने लिखा,
पाकिस्तान सुपर लीग में हाई क्वालिटी वाले खिलाड़ी खेलते हैं. अन्य टूर्नामेंटों की तुलना में कम मैच, इसे कुछ सप्ताह छोटा बनाते हैं. यह आपको अंत में थोड़ा और अधिक चाहने वाला लगता है, अन्य टूर्नामेंट नहीं.
फैन्स ने किया बुरी तरह ट्रोल
माइकल वॉन (Michael Vaughan) को कई बार इंग्लिश टीम के टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के पीछे आईपीएल जैसे टी20 लीगों को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं. जबकि वो दूसरी तरफ पाकिस्तान सुपर लीग की तारीफ़ कर रहे हैं. जिसके बाद एक भारतीय फैन्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया. यूजर ने लिखा,
भाई ये कैसा आदमी है. एक तरफ तो आईपीएल पर दोष मढ़ता है कि इंग्लैंड टीम की हालत खराब कर दी और दूसरी तरफ पीएसएल की तारीफ
वहीं, एक और ने उनके इस ट्वीट को क्रिकेट फैन्स के बीच लड़ाई करवाने की साजिश बतायी है. और उन्हें सुझाव देते हुए कहा कि, बहुत सही खेले वॉन. आप इसी तरह इंग्लैंड के लिए भी स्मार्ट होकर खेलते तो अच्छा होता.’