New Update
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज़ और यूएसए में खेले जाने वाला टी-20 विश्व कप 2024 को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. सभी दिग्गज भारतीय टीम को लेकर भी अपने-अपने विचार रख रहे हैं. अप्रैल 2024 के आखिरी सप्ताह तक टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. हालांकि रोहित ही टी-20 विश्व कप 2024 में भारत के कप्तान होंगे. इस बात का ऐलान हो चुका है. लेकिन आईपीएल 2024 के दौरान दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने रोहित या विराट का नहीं बल्कि किसी और दो खिलाड़ी को विश्व कप जीताने का हीरो माना है.
ये दो खिलाड़ी जिताएंगे T20 World Cup 2024
- इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन का मानना है कि टी-20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा या विराट कोहली से ज्यादा अहमियत हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की होने वाली है.
- उन्होंने अपने बयान में ये भी माना है कि भारत इन दो खिलाड़ियों के बिना विश्व कप नहीं जीत सकता है. मेगा इवेंट में हार्दिक पंड्या और पंत की ज़रूरत टीम इंडिया को पड़ेगी.
- अगर भारत को 17 साल बाद टी-20 विश्व कप जीतना है तो इन दो खिलाड़ियो का चयन टी-20 के लिए काफी अहम हैं. इसके अलावा वॉन ने दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है.
इन दो खिलाड़ियों की हुई जमकर तारीफ
- वॉन ने अपनी बातचीत में पंड्या और पंत को सबसे अहम खिलाड़ी बताते हुए कहा
- "भारतीय टीम को अगर विश्व कप जीतना है तो हार्दिक पंड्या को साथ रखना जरूरी है. टीम इंडिया को उनकी जरूरत पड़ेगी. कुछ दिन बाद यह तय हो ही जाएगा.
- हार्दिक पंड्या के साथ भारत के विश्व कप जीतने की संभावना बढ़ जाएगी. मुझे नहीं लगता है कि अगर हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत नहीं खेले तो भारत विश्व कप जीत पाएगा.
- भारत को विश्व कप जीतने के लिए ऋषभ पंत को खिलाना होगा. इंजरी के बाद भी ऋषभ अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. वह अब अपने पहले वाले रूप में दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ साथ उन्हें हार्दिक पंड्या की भी जरूरत पड़ेगी.”
दोनों का ऐसा रहा है प्रदर्शन
- चोट के कारण एक साल बाद आईपीएल 2024 के ज़रिए वापसी करने वाले ऋषभ पंत के लिए अब तक सीज़न शानदार रहा है. वे अब तक खेले गए मुकाबले में 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं.
- उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैच में 32.33 की औसत के साथ 194 रनों को अपने नाम किया है. वहीं हार्दिक पंड्या की बात करें तो उन्होंने खेले गए 6 मैच में 26.20 की औसत के साथ 131 रनों को अपने नाम किया और 3 विकेट भी चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें: हार्दिक के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक ठोक एमएस धोनी ने जीता दिल, फैन को दिया ये खास तोहफा, वायरल हुई तस्वीर