पाकिस्तान की लगातार हार पर इस दिग्गज ने लिए मजे, रोहित शर्मा को ठहराया इसका जिम्मेदारी, बोले- डीजे बजता जो पाक जीत...

author-image
Nishant Kumar
New Update
michael vaughan said pakistan team is losing because of rohit sharma

Rohit Sharma: 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच हुआ था. मैच एकतरफा रहा और भारतीय टीम ने आसान जीत दर्ज की. लेकिन ये मैच कुछ विवादों के कारण चर्चा में बना हुआ है. पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने स्टेडियम का माहौल देखकर कहा था कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच ICC इवेंट जैसा नहीं है. यह एक द्विपक्षीय सीरीज की तरह था. ऐसा इसलिए क्योंकि इस मैच में गाना दिल दिल पाकिस्तान. एक बार भी नहीं बजा. अब इस पर अंग्रेजी दिग्गज क्रिकेटर ने पाकिस्तान की हार की वजह का जिम्मेदार रोहित शर्मा को ठहरा दिया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Rohit Sharma ने पाकिस्तान की उधेड़ी थी बखिया

publive-image

मालूम हो कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK )के बीच हुए इस मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन पर ऑल आउट हो गई. इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (83रन) (Rohit Sharma) ने तूफानी पारी खेली. एकतरफा जीत दिलाई. भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीता. इस मैच के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी की भी काफी सराहना हुई. भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने विवादित बयान दिया है.

माइकल वॉन ने चुटकी लेते हुए बयान दिया

michael vaughan

अब मिकी आर्थर के इस बयान पर इंग्लिश टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर माइकल वॉन ने चुटकी ली है. उन्होंने हंसते हुए कहा,

"इस विश्व कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सबसे अच्छा कदम डीजे को 'दिल दिल पाकिस्तान' नहीं बजाने के लिए कहना था. अगर डीजे ये बजाता तो पाकिस्तान जीत जाता. तो यह एक बढ़िया कदम है. तो जाहिर तौर पर रोहित ने डीजे से प्रेरणादायक गाने नहीं बजाने के लिए कहा ताकि भारत (IND vs PAK) जीत सके.''

पाकिस्तान को ये ऑस्ट्रेलिया से मिला

आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर के इस अजीब बयान के कारण... कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी नाखुश हैं. अगर पाकिस्तानी टीम के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की बात करें तो टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं. इन 4 में से उन्होंने 2 में जीत हासिल की है। वहीं 2 में हार मिली है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से 69 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान की कुटाई कर रचा इतिहास, विराट-रोहित सपने में भी नहीं तोड़ सकते ये रिकॉर्ड

Pakistan Cricket Team Michael Vaughan IND vs PAK World Cup 2023 Mickey Arthur