IND vs PAK: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत देखना चाहते हैं. टीम इंडिया तो अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. जबकि पाकिस्तान आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. जिसका सामना 15 नवंबर को भारत से होगा. लेकिन श्रीलंकाई टीम ऐसा होते हुए नहीं देखना चाहती है. जिसका खुलासा खुद पूर्व खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर किया.
IND vs PAK: पूर्व खिलाड़ी ने किया सनसनीखेज खुलासा
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल की रेस काफी रोमाचिंत बनी हुई है. क्योंकि नंबर चार की पोजिशन पाने के लिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यजीलैंड की टीमें रेस में बनी हुई. ये तीनों टीमें अपना-अपना मैच जीतकर एक दूसरे की हार पर निर्भर है.
न्यजीलैंड को अपना आखिरी मुकाबले श्रीलंका से खेला. इस मुकाबले में श्रीलंका ने शर्मनाक प्रदर्शन किया. लंकाई बल्लेबाज इस मैच में कीवी गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका की हार पक्की नजर आ रही है.
ऐसी हालत में न्यूजीलैंड से श्रीलंका जीतना मुमकिन नहीं नामुकि सा लग रहा है हैं. वहीं इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan) के भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया.
''श्रीलंका नहीं चाहता IND vs PAK का मैच हो''
अगर न्यूजीलैंड इस मैच श्रीलंका को हराने में सफल रहती है. तो फैंस को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सेमीफाइनल देखने को नहीं मिलेगा. फिर इंडिया का सामना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा. वहीं श्रीलंका की खस्ता हालात पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan) के मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा,
''मुझे लगता है कि श्रीलंका भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल नहीं चाहता था !!!!!! #सीडब्ल्यूसी23''. वहीं एक यूजर ने भी मजाकिया अंदाज में रिट्वीट करते हुए लिखा ''श्रीलंका वाले जानबूझकर हार रहे हैं''. माइकल वॉन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
जानबूझकर हार रहे हैं?....😜
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) November 9, 2023