टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) अपनी ऑफ स्पिन के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी स्पिन गेंदबाजी में फंसाकर उनका शिकार करते हैं. खासकर टेस्ट क्रिकेट में वह बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं. यही कारण है कि वह क्रिकेट की दुनिया के महानतम ऑफ स्पिनरों में से एक हैं. अश्विन का यही कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भी देखने को मिला. इसी बीच एक दिग्गज ने भारतीय ऑफ स्पिनर की तुलना एक युवा खिलाड़ी से कर दी है. जिसने सिर्फ अभी तक 2 ही मैच खेले हैं. आइए जानते हैं कौन है वह युवा खिलाड़ी...
इस दिग्गज ने इस युवा को बताया नया R Ashwin
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की टीम ने एक मैच बाकी रहते ही सीरीज जीत ली है. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में होगा और बेन स्टोक्स जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेंगे. रांची में खत्म हुए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया की जीत में आर आश्विन (R Ashwin) द्वारा पांच विकेट. वही युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की अहम साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई. भले ही भारत की यह जीत हुई हो लेकिन चौथे मैच में इंग्लैंड युवा स्पिनर शोएब बशीर टीम इंडिया को काफी परेशान किया. उनके प्रदर्शन हर कोई तारीफ कर रहा है.
शोएब बशीर को माइकल वॉन ने बताया नया अश्विन
इस कड़ी में शोएब बशीर के उज्ज्वल भविष्य की भविष्यवाणी करते हुए, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम ने रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin)को अपनी टेस्ट टीम में पाया है. वॉन ने बशीर को इंग्लैंड टीम का नया सुपरस्टार बताया. इतना ही नहीं इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा, "भारत के इस दौरे में इंग्लैंड की टीम को इस बात का जश्न मनाना चाहिए कि उन्हें एक सुपरस्टार खिलाड़ी मिल गया है. शोएब बशीर क्रिकेट जगत के नए आर अश्विन (R Ashwin) हैं. वह भविष्य में बड़े होकर इंग्लैंड टीम के सुपरस्टार बनेंगे."
शोएब बशीर ने रांची में झटके 8 विकेट
गौरतलब हो कि विजाग में श्रृंखला के दूसरे मैच में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 20 वर्षीय शोएब बशीर ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन तीसरे टेस्ट के लिए उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया. हालांकि, बशीर ने रांची टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट लिए. बशीर ने रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां 119 रन देकर 5 विकेट लिए, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 79 रन देकर 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारत की कमजोर टीम का ऐलान! संन्यास की कगार पर खड़े 5 खिलाड़ियों को मौका