माइकल वॉन ने की आईपीएल 2020 के विजेता की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया चैंपियन

Published - 19 Sep 2020, 12:19 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 के आगाज में अब ज्यादा देर नहीं रह गयी है. इस सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. इस समय यह मुद्दा बड़े ही चर्चा का विषय है कि इस सीजन कौन सी टीम आईपीएल के 13वें संस्करण की ट्रॉफी को उठाएगी. हालाँकि इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माईकल वॉन ने आईपीएल 2020 की शुरुआत से पहले ही खताब जीतने वाली टीम की भविष्यवाणी कर दी है.

दरअसल माइकल वॉन ने आगामी आईपीएल के विजेता के रूप में एक ऐसी टीम का नाम लिया है, जो पहले भी आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है.

माइकल वॉन के अनुसार केकेआर होगी आईपीएल 2020 की विजेता टीम

आपको बता दें कि माइकल वॉन ने अपने विश्लेषण के आधार पर इस टीम का चयन किया. वॉन ने आईपीएल 2020 में केकेआर की टीम को बहुत शानदार टीम बताया है. और इसी कारण उनके अनुसार इस सीजन दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली कोलकाता नाईट राइडर्स विजयी परचम लहरा सकती है. इस विडियो में माइकल वॉन ने कहा,

“ इस सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स बहुत मजबूत टीम है. इस टीम में सुनील नारायण, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, शायद सभी खेल नहीं खेले, आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा जैस शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. इसी कारण मेरे अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स आपके इस आईपीएल की चैंपियन हैं, ”

केकेआर का थिंकटैंक है काफी मजबूत

इस दौरान माइकल वॉन ने इस बात भी जिक्र किया कि कोलकाता टीम का थिंक टैंक बहुत मजबूत है. ख़ास कर उन्होंने इस टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम का जिक्र किया, जो सीपीएल में अपनी टीम त्रिनिबागो नाईट राइडर्स का खिताब जीतकर आईपीएल 2020 में केकेआर टीम का हिस्सा बन्ने के लिए आये हैं. इस दौरान उन्होंने कहा,

"कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन आईपीएल जीतेगा, क्योंकि इस टीम में कोच के रूप में बाज की नजर वाले मैकुलम मौजूद हैं. मुझे लगता है कि ये पर्याप्त हैं. उनकी ही कोचिंग में त्रिनिबागो नाईट राईडर्स ने कैरिबियन प्रीमियर लीग जीता है. मुझे लगता है इस सीजन कमाल का प्रदर्शन करने जा रही है."

मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर खेलेगी अपना पहला मैच

आपको बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आईपीएल 2020 का अपना पहला मुकाबला 23 सितंबर को गत विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. मुंबई की टीम आईपीएल 2019 में खिताब जीतकर आ रही हैं. जबकि केकेआर पिछले सीजन प्लेऑफ का सफ़र तय करने में असफल हुई थी. हालाँकि इस सीजन टीम ने पैट कमिंस जैसे दिग्गज गेंदबाज को शामिल कर टीम को अधिक सतुलित बनाया है.

Tagged:

कोलकाता नाइट राइडर्स माइकल वॉन आईपीएल 2020