टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने जाने वाला है. जैसे-जैसे दिन करीब आते जा रहे हैं. ठीक वैसे-वैसे सभी टीमों ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान करना शुरू कर दिया है. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, अफ्रीका और भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
इस बार टी20 विश्व कप 2024 में कौन-सी टीम चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम करेगी यह कहना थोड़ा मुश्किल है? लेकिन, कौन-सी 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. इसकी बड़ी भविष्यवाणी पहले ही पूर्व खिलाड़ी ने कर दी है. आखिर कौन-सी है वह 4 टीमें आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं...
T20 World Cup 2024 में ये 4 टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल!
- इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फैंस को एक्स पर उनके मजेदार मीम्स और क्रिकेट पर बतौर एक्सपर्ट उनकी राय जानने को मिलती रहती है. जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को माइकल वॉन ने 30 दिन पहले बड़ी भविष्यवाणी कर दी.
- उन्होंने एक्स पर अपनी निजी राय रखते हुए बताया कि कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल का सफर तय कर सकती है. माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और होस्ट कर रही वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है.
My 4 Semi finalists for the T20 WC … England,Austrlalia,South Africa and the West Indies .. #T20WC2024
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 1, 2024
भारत-पाक को नहीं दी तवज्जो
- टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए फेवरेट माना जा रहा है. क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अच्छी नजर आ रही है. भारत के स्क्वाड में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे घातक ऑलराउंडरों की भरमार है. जबकि विराट-रोहित और बुमराह जबरदस्त फॉर्म में है.
- ऐसे में भारत को हलके में नहीं लिया सकता है. पाकिस्तान की टीम के पास घातक बॉलिंग अटैक है. बाबर की टीम भी इस इवेंट में बड़ी टीमों को चुनौती देने का माद्दा रखती है.
इंग्लैंड ने साल 2022 में जीता था खिताब
- माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों में से पहले स्थान पर चुना है. उन्होंने गतचैंपियन होने के नाते अपनी टीम को महत्व दिया है. बता दें ऑस्ट्रेलिया में साल 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब भी अपने नाम किया था. लेकिन, इस बार इंग्लैंड का टीम सेमीफाइनल में पहुंचना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.
वेस्टइंडीज को मिल सकता है होम कंडीशन का फायदा
- वेस्टइंडीज की भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. लेकिन, इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) बिना क्वालीफाई किए सीधा एंट्री मिल गई है. ICC के नियम के मुताबिक होस्ट करने वाली टीमे सीधा ICC इवेंट में प्रवेश कर जाती है. इस बार वेस्टइंडीज की पूरी कोशिश होगी कि घरेलू कंडीशन का पूरा फायदा उठाते और खिताब अपने करे.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, कप्तान ही हुआ बाहर, 25 साल के खिलाड़ी को सौंपी कमान