आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भार के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है. जिसके बाद माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने यश ढुल की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. इन दोनों टीमों के बीच फाइनल के लिए बुद्धवार को जंग थी. जिसमें भारतीय टीम का जलवा बरकरार रहा. वो चाहे बल्लेबाजी में रहा हो या फिर गेंदबाजी में. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मैच में 96 रन से करारी शिकस्त दी. इस मैच के बाद माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में आपको भी बता देते हैं.
कप्तान यश ढुल की तारीफ में वॉन ने पढ़े कसीदे
दरअसल बुद्धवार को आयोजित हुए मैच में दूसरे सेमीफाइनल मैच में यश ढुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 96 रनों से धूल चटाई. इसके साथ ही फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है. 5वीं बार इस खिताब को जीतने के लिए टीम इंडिया 5 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. दिलचस्प बात तो यह है कि इस टूर्नामेंट में भारत के सामने कई चुनौतियां आईं.
लेकिन, टीम इंडिया ने एक भी मैच बिना गंवाए सीधे फाइनल में जगह बनाई है. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) भारत की अंडर-19 टीम के प्रदर्शन से इस तरह से प्रभावित हो गए हैं कि वो अपने आपको तारीफ करने से नहीं रोक सके. खासकर टीम इंडिया के बल्लेबाजी प्रदर्शन से. उन्होंने कप्तान यश ढुल की तारीफ करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया है.
फैंस ने किया पूर्व अंग्रेजी कप्तान को ट्रोल
पूर्व अंग्रेजी कप्तान ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'भारत की अंडर-19 टीम की बल्लेबाजी हाइ क्लास दिख रही है. भारतीय टीम का भविष्य सुरक्षित दिखता है. ढुल अविश्वसनीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.' जैसे ही उन्होंने यश ढुल की तारीफ की वैसे ही भारतीय फैंस ने उन्हें आडे हाथ ले लिया. इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल भी किया और अभी भी कर रहे हैं.
India U19s batting looked high class … The future looks secured for the Indian Team .. Yash Dhull looks exceptional .. #U19WorldCup2022
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 2, 2022
एक फैन ने ट्विटर पर लिखा कि माइकल वॉन (Michael Vaughan) की तारीफ के बाद अब नींबू-मिर्ची से ही यश का करियर बच सकता है. दरअसल इस पूरे टूर्नामेंट में यश का प्रदर्शन बल्ले और कप्तानी में ही बेहद शानदार रहा है. दिल्ली के इस बल्लेबाज ने अभी तक टीम को फ्रंट से लीड किया है.
https://twitter.com/PraveenIN12345/status/1488960033509412864?s=20&t=yOyQYnJgKsKdKbVWUUNzTg
फाइनल मैच का होगा माइकल को इंतजार
सेमीफाइनल मैच में जब भारत की पारी खतरे में थी तब कप्तान और उप-कप्तान न सिर्फ टीम इंडिया की सेमीफाइन मैच में वापसी कराई थी. बल्कि दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन जोड़े और यही साझेदारी मैच का टर्निंग प्वॉइंट भी साबित हुई. अब माइकल वॉन (Michael Vaughan) को फाइनल मैच का इंतजार होगा. क्योंकि इस बार 5 फरवरी भारत का सामना इंग्लैंड से होगा. पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची थी.
Dear Michael… please don’t jinx us 🙏I remember your tweet about Indian team’s performance with Dravid taking over India’s coach, what happened so far is well known.
— Magesh Shanmugam (@Magshan24) February 2, 2022
Yash dhull career now🥺😭
— Ganesh🌶️❤️🔥 (@4evrRCB) February 2, 2022
Why do you do this vaughan pic.twitter.com/95fTJingML
England v India Final !!! #U19CWC2022
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 2, 2022