Michael Vaughan ने की यश ढुल की तारीफ, तो फैंस बोले- अब नींबू-मिर्ची से ही बचेगा करियर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Michael Vaughan impressed with India U19 batters

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भार के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है. जिसके बाद माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने यश ढुल की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. इन दोनों टीमों के बीच फाइनल के लिए बुद्धवार को जंग थी. जिसमें भारतीय टीम का जलवा बरकरार रहा. वो चाहे बल्लेबाजी में रहा हो या फिर गेंदबाजी में. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मैच में 96 रन से करारी शिकस्त दी. इस मैच के बाद माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में आपको भी बता देते हैं.

कप्तान यश ढुल की तारीफ में वॉन ने पढ़े कसीदे

 Michael Vaughan praises Yash Dhul

दरअसल बुद्धवार को आयोजित हुए मैच में दूसरे सेमीफाइनल मैच में यश ढुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 96 रनों से धूल चटाई. इसके साथ ही फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है. 5वीं बार इस खिताब को जीतने के लिए टीम इंडिया 5 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. दिलचस्प बात तो यह है कि इस टूर्नामेंट में भारत के सामने कई चुनौतियां आईं.

लेकिन, टीम इंडिया ने एक भी मैच बिना गंवाए सीधे फाइनल में जगह बनाई है. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) भारत की अंडर-19 टीम के प्रदर्शन से इस तरह से प्रभावित हो गए हैं कि वो अपने आपको तारीफ करने से नहीं रोक सके. खासकर टीम इंडिया के बल्लेबाजी प्रदर्शन से. उन्होंने कप्तान यश ढुल की तारीफ करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया है.

फैंस ने किया पूर्व अंग्रेजी कप्तान को ट्रोल

Michael Vaughan Troll on social media

पूर्व अंग्रेजी कप्तान ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'भारत की अंडर-19 टीम की बल्लेबाजी हाइ क्लास दिख रही है. भारतीय टीम का भविष्य सुरक्षित दिखता है. ढुल अविश्वसनीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.' जैसे ही उन्होंने यश ढुल की तारीफ की वैसे ही भारतीय फैंस ने उन्हें आडे हाथ ले लिया. इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल भी किया और अभी भी कर रहे हैं.

एक फैन ने ट्विटर पर लिखा कि माइकल वॉन (Michael Vaughan) की तारीफ के बाद अब नींबू-मिर्ची से ही यश का करियर बच सकता है. दरअसल इस पूरे टूर्नामेंट में यश का प्रदर्शन बल्ले और कप्तानी में ही बेहद शानदार रहा है. दिल्ली के इस बल्लेबाज ने अभी तक टीम को फ्रंट से लीड किया है.

https://twitter.com/PraveenIN12345/status/1488960033509412864?s=20&t=yOyQYnJgKsKdKbVWUUNzTg

फाइनल मैच का होगा माइकल को इंतजार

Michael Vaughan

सेमीफाइनल मैच में जब भारत की पारी खतरे में थी तब कप्तान और उप-कप्तान न सिर्फ टीम इंडिया की सेमीफाइन मैच में वापसी कराई थी. बल्कि दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन जोड़े और यही साझेदारी मैच का टर्निंग प्वॉइंट भी साबित हुई. अब माइकल वॉन (Michael Vaughan) को फाइनल मैच का इंतजार होगा. क्योंकि इस बार 5 फरवरी भारत का सामना इंग्लैंड से होगा. पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची थी.

Michael Vaughan Yash Dhul ICC U19 World Cup 2022