लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड से भारत को पारी और 76 रनों से करारी हार मिली है. जिसे लेकर एक तरफ माइकल वॉन (Michael Vaughan) जैसे दिग्गज इंग्लिश क्रिकेटर खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय फैंस बेहद निराश हैं. लेकिन, इसी बीच इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान ने फिर एक ऐसा बयान दे दिया है, जो भारतीय यूजर्स रास नहीं आ रहा है. अक्सर आए दिन वो कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बने रहते हैं.
लीड्स में बुरी तरह हारी टीम इंडिया
![michael vaughan](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/photo_2021-08-28_17-30-21.jpg)
भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद इंग्लैंड ने सीरीज पर 1-1 से बराबरी कर ली है. इस मुकाबले की शुरूआत 25 अगस्त हुई थी. विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. विराट का यह फैसला उन पर बुरी तरह से भारी पड़ा. मैच के पहले ही दिन पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. एक भी बल्लेबाजी क्रीज पर टिक नहीं सका.
महज 78 रन बनाकर पूरी टीम ढेर हो गई. जिस पिच पर भारतीय टीम महज 78 रन पर ऑआउट हो गई. वहां रोरी बर्न्स और हासिब हमीद ने टीम को बेहतर शुरूआत दी. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अच्छी शुरूआत का फायदा मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी उठाया और एक अच्छी साझेदारी मलान और रूट के बीच भी हुई.
इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान ने दिया विवादित बयान
![publive-image publive-image](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/photo_2021-08-29_12-55-17.jpg)
इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 432 रन बनाए और भारत के खिलाफ 354 रन की बढ़त हासिल की थी. जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया 278 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड ने इस मैच को अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम को मिली इस शिकस्त के बाद माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक विवादित ट्वीट किया. जिसकी वजह से उन्हें काफी खरी-खोटी भी सुनने को मिल रही है.
इस बारे में माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने लिखा कि,
"इंग्लैंड की ओर से.. बेहतरीन और जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. यह उतना ही अच्छा है जितना इससे मिलता. ऐसा करने के बाद लॉर्ड्स ने कई शानदार कैरेक्टर को उजागर किया, जिसका श्रेय कप्तान को जाता है. भारत !! कुछ दिन में यह भूल जाता है... कि, सच में वो बेकार हो गए हैं!!!"
सीरीज के अभी दो टेस्ट मुकाबले बाकी
![publive-image publive-image](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/photo_2021-08-24_10-36-09.jpg)
फिलहाल माइकल वॉन (Michael Vaughan) के इस बयान से भारतीय फैंस का गुस्सा 7वें आसमान पर है और यही वजह है कि, उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. हालांकि बात करें सीरीज की तो अभी 2 टेस्ट मैच बाकी हैं. जिसमें टीम इंडिया के पास वापसी का अच्छा मौका होगा. चौथा मुकाबला 2 सितंबर से शुरू होगा. जबकि 5वां टेस्ट मैच 10 सितबंर से खेला जाएगा.