हमेशा भारत के खिलाफ बोलने वाले माइल वॉन ने Babar Azam के शतक पर दी प्रतिक्रिया

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Babar Azam

Babar Azam: पाकिस्तान के कराची में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। मेहमान टीम ने पाकिस्तान के सामने यह मैच जीतने के लिए 506 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। वहीं दूसरी ओर इस मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान बाबर आजम ने शतक ठोक अपनी टीम को अभी तक हार से बचा रखा है। इस बीच इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बाबर आजम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है।

Michael Vaughan ने Babar Azam के लिए कही यह बात

बाबर आजम (Babar Azam) की इस लाजवाब पारी के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनकी तारीफ की। वॉन ने बाबर आजम (Babar Azam) के लिए  ट्वीट करते हुए लिखा, "बाबर आजम एक बार फिर अपनी क्लास दिखाते हुए।" चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं और वह जीत से 314 रन दूर है। बाबर आजम 12 चौकों की मदद से 102 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं अब्दुल्ला शफीक 71 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

'यह पारी मेरे लिए बहुत मायने रखती है' Babar Azam

publive-image

बाबर आजम ने चौथे दिन के मैच समापन के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा कि उन्होंने शफीक के साथ मेलकर टीम के लिए अच्छी साझे दरी निभाई, साथ ही उनका यह भी मानना है कि टीम को उनकी पारी की जरूरत थी। बाबर आजम ने ब्रॉडकास्टर्स से कहा,

"यह पारी मेरे लिए बहुत मायने रखती है, क्योंकि टीम को इसकी जरूरत थी। सौभाग्य से मैंने शफीक के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की। मैच अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हमें इसी तरह आगे भी खेलना होगा और आने वाले बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पहली पारी के बाद हमने रिवर्स स्विंग गेंदबाजों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए नेट्स में प्रैक्टिस की और समझा कि हमें थोड़ा लेट खेलना है।"

babar azam Michael Vaughan