इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) अक्सर अपनी विवादास्पद टिपण्णी के चलते विवादों से घिरे रहते हैं। कई बार उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ भी बयान देते हुए देखा गया है। इस चक्कर में वे टीम इंडिया के पूर्व खिलड़ियों से उलझ भी पड़ते हैं। लेकिन अब माइकल वॉन को पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी से पंगा लेना भारी पड़ गया है, बात इतनी बढ़ गई कि उन्हें बीबीसी के साथ कॉमेंट्री करने से पीछे हटना पड़ा है।
Michael Vaughan पर लगा नस्लभेदी टिप्पणी का आरोप
दरअसल, पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर अजीम रफीक काउंटी क्रिकेट खेला करते थे। साल 2009 में उन्होंने माइकल वॉन पर नस्लभेद टिपण्णी करने का आरोप लगाया था। यॉर्कशायर की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी के द्वारा लगाए गए आरोपों के टूल पकड़ने के बाद माइकल वॉन ने इन आरोपों का खंडन किया है और अस्थाई तौर पर बीबीसी के कॉमेंट्री पैनल छोड़ दिया है। रफीक के मुताबिक माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा था कि
"तुम्हारे जैसे (एशियाई) यहां काफी लोग है, हमें इस बारे में कुछ करना पड़ेगा।"
Michael Vaughan पहले भी हो चुके हैं कॉमेंट्री पैनल से बाहर
माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है, साथ ही उन्होंने ट्विटर के जरिए बीबीसी का कॉमेंट्री पैनल छोड़ने का फैसला सभी के साथ साझा किया है। वॉन के द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है।
आपको बता दें कि माइकल वॉन को पहले भी कॉमेंट्री पैनल से बाहर किया जा चुका है, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दौरान वॉन बीबीसी के कॉमेंट्री पैनल में शामिल नहीं थे। इसके बाद इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी हुई थी।
ENG vs IND टेस्ट मैच में कॉमेंट्री नहीं करेंगे Michael Vaughan
गौरतलब है कि अब माइकल वॉन (Michael Vaughan) 1 जुलाई से शुरू होने वाले इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट मैच में भी कॉमेंट्री नहीं करेंगे। पिछले साल की टेस्ट सीरीज का ये आखिरी मैच है जो कि एजबेस्टन में खेला जाएगा। बीबीसी की ओर से भी वॉन के स्थाई रूप से कॉमेंट्री पैनल से अलग होने पर बयान जारी किया गया है। बीबीसी ने कहा,
माइकल वॉन के साथ बातचीत के बाद हम हमारी क्रिकेट कवरेज से दूर होने के उनके फैसले को स्वीकार करते हैं. हम इस फैसले को समझते हैं और सम्मान करते हैं. माइकल अभी भी बीबीसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में है.’