Team India: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया पारी और 32 रन से हार गई. इस पूरे मैच में भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई. इस बीच इतनी शर्मनाक हार के बाद भारत की पूरी टीम की आलोचना हो रही है. देश-विदेश के क्रिकेट विशेषज्ञों ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आलोचना की है. इसमें अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी शामिल हैं. उन्होंने इस क्या आइए आपको बताते है...
Team India के खिलाफ इस दिग्गज ने दे डाला विवादित बयान
भारतीय टीम (Team India)अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. लेकिन पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम को अहम मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. अब साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारत की टीम कि आलोचना करते नजर आए हैं. उन्होंने भारत को दुनिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों में शामिल किया गया है.
"भारत सबसे कम सफल टीम है"- वॉन
माइकल वॉन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे थे. उस वक्त उन्होंने कहा, 'क्या आपको नहीं लगता कि भारतीय टीम (Team India) पूरी दुनिया में सबसे कम सफल टीमों में से एक है? वे अब तक कोई बड़ी जीत हासिल नहीं कर पाए हैं. ऐसा लगता है कि वह सबसे कम सफल टीम है.'
उन्होंने यह भी कहा कि, ' टीम इंडिया (Team India) के पास बेहतरीन खिलाड़ी, प्रतिभा और संसाधन हैं. वे अभी भी कुछ नहीं जीत पाए. फिर भी वे कुछ नहीं जीत पाते. ऐसे में उन्हें जीतना चाहिए था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को दो बार टेस्ट सीरीज में हराया है.यह बहुत अच्छी बात है. लेकिन इसके अलावा वे पिछले कुछ विश्व कप नहीं जीत सके. टी20 वर्ल्ड कप में भी वे कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.'
Team India पिछले 10 साल से नहीं जीती है कोई टूर्नामेंट
आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने पिछले 10 साल में कभी भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है. इन 10 सालों में टीम इंडिया की सबसे बड़ी उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज जीतना है. इस साल भी मेन इन ब्लू को अपने घर में ही ऑस्ट्रेलिया के हाथो वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हार का सामना करना पड़ा था. इसे पहले टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन में भी ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.