"वो दूसरा धोनी बनने वाला है", वर्ल्ड कप जीतने के घमंड में चूर हुए माइकल वॉन, MS Dhoni से कर दी Jos Buttler की तुलना

author-image
Rahil Sayed
New Update
Michael Vaughan- jos buttler-ms dhoni

Michael Vaughan: आईसीसी T20 विश्वकप 2022 अब समाप्त हो गया है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यह टूर्नामेंट एक बार फिर अपने नाम करके साबित कर दिया कि T20 या व्हाइट बॉल क्रिकेट के असली बादशाह वही हैं. जिसके चलते वह चैंपियंस बनना डिज़र्व भी करते थे.

इंग्लैंड ने 2010 के बाद अब 12 साल बाद एक बार फिर विश्वकप का खिताब जोस बटलर के नेतृत्व में जीता है. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बटलर को लेकर बड़ा बयान भी दिया है. उन्होंने कहा है कि वह भारतीय टीम के कप्तान रहे एमएस धोनी की तरह लंबे समय तक टीम की कमान संभाल सकते हैं.

Michael Vaughan ने जोस बटलर को सराहा

Michael Vaughan

आपको बता दें कि इयोन मॉर्गन के संन्यास लेने के बाद जोस बटलर को व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड टीम का कप्तान बनाया गया था.ग़ौरतलब है कि उनकी कप्तानी का आगाज़ इतना खास नहीं रहा था. उनको भारत के खिलाफ T20 और वनडे सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था.

लेकिन इसके बाद बटलर ने अपने नेतृत्व में पहले आईसीसी टूर्नामेंट में ही इंग्लैंड को चैंपियन बना दिया. जिसके बाद पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी से की है. वॉन ने कहा कि बटलर धोनी की तरह लंबे समय तक इंग्लैंड के कप्तान बन सकते हैं. माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने द टेलीग्राफ पर कहा कि,

"बटलर पहली बार वर्ल्ड कप में उतरे हैं और 32 साल की उम्र में उनके पास अपनी विरासत बनाने का मौका है. एमएस धोनी भारत के कप्तान के रूप में वर्षों तक चले. बटलर ऐसा कर सकते हैं, खासकर अब वह है एक प्रारूप पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं."

"उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलेगा कि उनके तरीके काम करते हैं"

Jos Buttler

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि जोस बटलर को आत्मविश्वास होगा कि उनके तरीके काम करते हैं. वॉन ने कहा कि

"विजेता कप्तान बनने के लिए आपको खिलाड़ियों की जरूरत होती है, लेकिन बटलर के लिए यह क्या करेगा, इससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलेगा कि उनके तरीके काम करते हैं. वह एक युवा कप्तान है जो वर्ल्ड कप के रूप में बेहतर और बेहतर होते गए हैं."

यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या की अगुआई में न्यूजीलैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, एयरपोर्ट की फर्श पर सोते नजर आये, सूर्या, पंत और चहल

MS Dhoni indian cricket team Michael Vaughan England Cricket Team jos buttler ICC T20 WC 2022