AUS VS ENG: इंग्लैंड अपने पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को मिस कर रहा होगा. जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस नज़र आ रहे है. कही ना कही इंग्लैंड के कप्तान को जो रूट को स्टुअर्ट ब्रॉड की कमी खल रही होगी. वही ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को इंग्लैड के गेंदबाजों को खेलने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा.ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के उपर 200 रन की लीड बना दी.
माइकल वॉन ने स्टुअर्ट ब्रॉड को पहले टेस्ट में ना खिलाने पर जताई नाराजगी
इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच गाबा (Gabba) के मैदान पर एशेज सीरीज (Ashes Series 2021) की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 147 रनों पर ऑल आउट हो गई.ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के पहले टेस्ट में शामिल नहीं किया गया. जिस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन स्टुअर्ट ब्रॉड को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने के फैसले पर हैरानी है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि गाबा में शुरुआती एशेज टेस्ट में जो रूट द्वारा तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड क्यों नहीं खिलाया. ये समझ से परे है. स्टुअर्ट ब्रॉड एक बेहतरीन गेंदबाज है. उनके पास काफी अनुभव है. वो टेस्ट में 524 विकेट के साथ दुनिया के छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जबकि वह हमवतन जेम्स एंडरसन (632) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (563) के बाद तेज गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर हैं. इस बात में कई दोहराय नहीं है.अगर जो रूट ने पहले टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल किया होता तो इंंग्लैंड की गेंदबाजी को और मजबूती मिल जाती.
वॉन ने ट्वीट कर दी ये प्रतिक्रिया
A juicy pitch at GABBA .. Done more than I have ever seen it in my time watching Ashes cricket .. Englands test batting for a long time hasn’t coped on these kind of pitches .. also staggered No Broad on this kind of surface .. #Ashes
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 8, 2021
"गाबा की पिच काफी अच्छी है मैंने अपने समय में एशेज क्रिकेट को जितना देखा है, उससे कहीं ज्यादा बेहतरीन पिच है। वहीं, इंग्लैंड की टेस्ट बल्लेबाजी ने लंबे समय से ऐसी पिचों का सामना नहीं किया है. मैं इस बात से भी हैरान हूं कि इस तरह की पिच पर ब्रॉड नहीं खेल रहे हैं."