माइकल वॉन ने अजिंक्य रहाणे पर साधा निशाना, बोले- टीम इंडिया के लिए बन गए हैं सबसे बड़ा सिरदर्द

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Michael Vaughan-Rahane

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने बाद भारत को लीड्स में करारी हार का सामना करना पड़ा है. माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टीम इंडिया की हार के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस बारे में उनका क्या कुछ कहना है, इसके बारे में आपको बताएंगे. लेकिन उससे पहले बता दें कि, तीसरे मैच में भारत की सबसे बड़ी कमजोरी उसका मिडिल ऑर्डर रहा.

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने भारत को दिया सुझाव

Michael Vaughan

लीड्स में खेले गए मैच में भारतीय टीम के मध्यक्रम से लोगों को एक बार फिर सिर्फ निराशा ही हाथ लगी. पहली पारी में टीम सिर्फ 78 रन बनाकर सिमट गई और दूसरी पारी में 278 रन पर ढेर हो गई. इस मुकाबले में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप रहा और दोनों पारियों में वो सिर्फ 28 रन बना सके. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान एक सुझाव दिया है. उनका कहना है कि, रहाणे टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गए हैं.

यहां तक कि, माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने तो रहाणे को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने तक की सलाह दी है. इस बारे में 'क्रिकबज' के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि,

"अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए एक इशू हैं. भारत को जैसे इंग्लैंड ने जैक क्रॉली और डोमिनिक सिब्ले को बाहर किया उसी तरह से टीम में चेंज करना चाहिए."

रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जड़ा था. इसके बाद से वो उनका बल्ला काफी शांत रहा है.

नॉर्टिंघम टेस्ट को लेकर माइकल ने दिया था ऐसा बयान

publive-image

बात करें इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज की तो अभी तक उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला है. हालांकि सिर्फ रहाणे ही नहीं बल्कि कप्तान विराट कोहली भी लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने नवंबर, साल 2019 में अपना आखिरी शतक जड़ा था. इसके बाद से वो एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

इस करारी हार के बाद माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टीम इंडिया पर कई विवादित टिप्पणियां भी की थी. इतना ही नहीं उन्होंने तो यह तक भी कह दिया था कि, ये मत भूलो कि नॉर्टिंघम टेस्ट को बारिश ने बचाया था. दरअसल पहले टेस्ट में भारत को जीतने के लिए सिर्फ 157 रन चाहिए थे. लेकिन, खेल के 5वें दिन लगातार बारिश होती रही थी. जिसकी वजह से एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका था. अंत में इस टेस्ट को ड्रॉ पर खत्म करना पड़ा था.

भारतीय क्रिकेट टीम माइकल वॉन भारत बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट 2021