ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर Michael Slater को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खिलाड़ी पर लगे ये कई बड़े गंभीर आरोप

Published - 20 Oct 2021, 09:33 AM

Michael Slater Arrested domestic violence

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी माइकल स्लेटर (Michael Slater) एक बड़ी मुसीबत का शिकार हो गए हैं. उन्हें हाल ही में सिडनी में गिरफ्तार भी कर लिया गया है. क्रिकेटर पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. इस बारे में स्थानीय मीडिया ने कई बड़े खुलासे किए हैं. 51 वर्षीय माइकल स्लेटर (Michael Slater) को बीते हफ्ते हुई एक कथित घटना के संबंध में अरेस्ट किया गया है. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए....

पुलिस ने की गिरफ्तारी वाली खबर की पुष्टि

Michael Slater Arrested

बताया जा रहा है कि उन्हें घरेलू हिंसा के आरोपों में Michael Slater को गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टि खुद न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने की है और स्पष्ट किया है कि उन्होंने सिडनी के उत्तरी समुद्र तट पर एक 51 वर्षीय शख्स को अपनी हिरासत में लिया है. पुलिस ने एक बया जारी करते हुए कहा कि,

"मंगलवार 12 अक्टूबर 2021 को कथित तौर पर हुई एक घरेलू हिंसा की घटना की रिपोर्ट मिलने के बाद पूर्वी उपनगर पुलिस क्षेत्र कमान से जुड़े अधिकारियों ने कल जांच शुरू की. पूछताछ के बाद पुलिस आज सुबह लगभग 9 बजकर 20 मिनट पर मैनली के एक घर में गई और 51 वर्षीय व्यक्ति से बात की. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और मैनली पुलिस स्टेशन ले जाया गया."

यह भी पढ़ें- YUVRAJ SINGH को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार, फोन भी कर लिया था जब्त

ऐसा रहा Michael का क्रिकेट करियर

Michael Slater

माइकल स्लेटर ( Michael Slater ) की बात करें तो एक दशक के करीब वो कंगारू टीम की ओर से टेस्ट प्रारूप में शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इस क्रम में कब्जाने में कामयाब रहे थे. साल 2004 में उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी और इसके बाद पूरा वक्त क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर के तौर पर बिताया. 21 फरवरी 1970 को न्यू साउथ वेल्स में जन्मे स्लेटर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट मैच खेले हैं.

उन्होंने 74 मुकाबले में 42.83 की औसत से 5312 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 42 वनडे मैचों में 24.07 की औसत से 987 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड देखने लायक है. उन्होंने कुल 216 मुकाबले में 40.85 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 14912 रन बनाए हैं. 135 लिस्ट ए मैचों में 26.52 की औसत से 3395 रन बनाए हैं.

टेस्ट और वनडे में कब लिया था संन्यास

Michael Slater-violence

माइकल स्टेलर (Michael Slater) ने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में टेस्ट प्रारूप में पदार्पण किया था. आखिरी टेस्ट मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 2001 में खेला था. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 1993 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में डेब्यू किया था और आखिरी वनडे मुकाबला इंग्लैंड टीम के खिलाफ द ओवल में 1997 में खेला था.

यह भी पढ़ें- जार्वो ने मैदान में घुसकर फिर से मैच में डाला विघ्न, हमला करने के संदेह में किया गया गिरफ्तार

Tagged:

australia cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.