Michael Neser ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच
दरअसल, सिडनी सिक्सर्स की पारी का 19वां ओवर मार्क स्टेकेटी डाल रहे थे. जिनके ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद जॉर्डन सिल्क ने ज़बरदस्त हवाई फायर किया और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से गेंद को बाउंड्री की तरफ भेज दिया. लेकिन लॉन्ग ऑफ पर खड़े माइकल नसेर (Michael Neser) ने अपनी चालाकी से हैरतअंगेज़ कैच लपक लिया.
उन्होंने पहले हवा में उड़कर गेंद को लपका. जब उन्हें लगा कि वह बाउंड्री में गिरने वाले हैं. तो उन्होंने गेंद को हवा में उछाला. ग़ौरतलब है कि गेंद बाउंड्री रोप को पार कर दूसरी साइड की गिरी. लेकिन उसके बाद बड़ी चालाकी से नसेर ने बाउंड्री पार कर हवा में उछलकर गेंद को लपका और तुरंत मैदान के अंदर फेंक दिया.
जिसके बाद उन्होंने मैदान में आकर बड़े आराम से गेंद को लपक लिया. देखा जाए तो यह विकेट मार्क स्टेकेटी के नहीं माइकल नसेर के खाते में जानी चाहिए. ऐसे में जॉर्डन सिल्क 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल वापसी पवेलियन लौट गए.
Crazy moment of decision in Big Bash. pic.twitter.com/aLDj8s6IQb
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 1, 2023
15 रन से जीती ब्रिस्बेन हीट
आपको बता दें कि ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि काफी असरदार भी रहा. उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 224 रन जड़ डाले. जिसमें जोश ब्राउन (62) और नेथन मैक्स्विनी (84) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ अहम भूमिका निभाई. वहीं सिडनी के सबसे सफल गेंदबाज़ डैनियल क्रिश्चियन जिन्होनें सिर्फ 5 रन देकर 1 विकेट लिया.
वहीं इसके जवाब में 225 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स महज़ 15 रनों से चूक गई. इस हाई स्कोरिंग मैच में अंत में ब्रिस्बेन हीट ने बाज़ी मार ली. हालांकि सिडनी की तरफ से जेम्स विंस (41) और जॉर्डन सिल्क (41) ने अच्छी पारी खेली. ब्रिस्बेन के सबसे सफल गेंदबाज़ माइकल नसेर रहे (Michael Neser). जिन्होनें 3 विकेट अपने नाम की.