VIDEO: धोनी का अभ्यास मैच देखने आए लाखों फैंस, तो माही ने भी मैदान पर लगाई छक्कों की बौछार, देखकर माइकल हसी भी रह गए दंग

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Dhoni six video

Dhoni Practice Video: धोनी का अभ्यास मैच देखने आए लाखों फैंस, तो माही ने भी मैदान पर लगाई छक्कों की बौछार, देखकर माइकल हसी भी रह गए दंग

आईपीएल की टीम चैन्नई सुपर किंग्स लीग की शुरूआत से पहले अभ्यास मैच खेल रही है। इन अभ्यास मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सीएसके के कप्तान महेंद्रे सिंह धोनी भी हिस्सा ले रहे है। बीते सोमवार यानी 27 मार्च को सीएसके की टीम ने चैपॉक स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। इस दौरान माही ने मैदान के चौरो तरफ छक्के-चौको की बरसात की। इसी बीच इसी प्रैक्टिस मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व बायें हाथ के बल्लेबाज और सीएसके की टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसीं (Michael Hussey) फैंस की मैदान पर इतनी भारी भरकम तादाद देखकर चौक गए है। जिसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

फैंस की तादाद देख कर चौक गए Michael Hussey

publive-image

चैन्नई सुपर किंग्स टीम अपना पहला मुकाबला 31 मार्च को खेलने के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना होने वाली है। सीएसके को लीग के पहले ही मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस का सामना करना है। इस मैच को देखने के लिए फैंस के बीच दिलचस्पी देखी जा रही है। जिसका एक मुजायरा 27 मार्च की रात को देखने को मिला। सीएसके की टीम ने जैसी ही दोपहर के 5 बचे अनाउंसमेंट की कि रात के प्रैक्टिस मुकाबला खेलने वाले है।

वैसे ही 6 बजे तक पूरा ग्राउंड अपने चहेते खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस की तादा से पूरा स्टेडियम खचा खच भर गया। मैदान का एक भी कोना ऐसा नहीं बचा जहां दर्शको की तादाद नहीं देखी गई। इसी बीच सीएसके बैटिंग कोच हसी (Michael Hussey) इतनी जबरदस्त भीड़ को देखकर चौक है। इसी दौरान उनका एक रिएक्शन भी कैमरे में कैद हो गया।

हक्के बक्के रह गए Michael Hussey

publive-image

दरअसल, वायरल हो रही वीडियो में सीएसके की फैंन बैस भारी सख्या में सीएसके का प्रैक्टिस मैच देखने लिए पहुंचे। किसी भी स्टाफ मैंबर ने कल्पना नहीं की थी। चैपॉक में इतनी भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। इसी को देखकर माइक हसी (Michael Hussey) के होश उड़ गए। वह ग्राउंड के चारो तरफ गर्दन को बार-बार घुम-घुम कर इस पल को इंजॉय कर करने लगे। वहीं धोनी के हर छक्के के साथ ही मैदान पर शोर गूंजने लगा। इसी बीच धोनी ने दो लगातार छक्के भी जड़े। जिसपर फैंस ने मैदान पर धोनी के नाम का हल्ला ही काट दिया था। आईपीएल की शुरूआत से पहले यह बेसब्री चैन्नई की भारी फैन फॉलोविंग को दर्शा रही है।

CSK vs GT michael hussey csk IPL 2023 MS Dhoni