विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक प्रणाली ‘बेवकूफाना’ : माइकल होल्डिंग

Published - 04 May 2020, 03:56 AM

खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना ​​है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक प्रणाली बेवकूफाना है. वैसा यह कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी ने टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल की आलोचना की हो. इससे पहले भी कई दिग्गजों ने पॉइंट्स सिस्टम पर सवाल खड़े किये है.

कुछ इस प्रकार से मिलते है अंक


फोटो सूत्र : बीसीसीआई. टीवी

आईसीसी ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए अधिकतम 120 अंक रखे हैं. दो मैचों की सीरीज में प्रत्येक जीत एक टीम के लिए 60 अंक लेती है. इसलिए अगर कोई टीम दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीतती है, तो उसे सभी 120 अंक मिलते हैं.

वही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भी दोनों टीमों द्वारा सबसे अधिक 120 पॉइंट्स ही हासिल किये जा सकते है. पांच मैचों की सीरीज में प्रत्येक जीत के साथ सिर्फ 24 अंक मिलते है. नतीजतन, वर्तमान अंक प्रणाली में बहुत सी खामियां शामिल हैं.

जाहिर सी बात की सभी की दिमाग में यही सवाल आता होगा कि दो टेस्ट मैचों सीरीज के आधार पर पांच मैचों की श्रृंखला में जीतने वाली टीम को अधिक अंक मिलने चाहिए.

क्या कहते है होल्डिंग


फोटो सूत्र : टाइम्स नेटवर्क

विंडीज के लिए 60 टेस्ट मैचों में 249 और 102 वनडे मैचों में 142 विकेट लेने वाले माइकल होल्डिंग ने विजडन मंथली से चर्चा के दौरान कहा,

‘’यह काम नहीं करता है. सबसे पहले तो पॉइंट्स सिस्टम बकवास है. पांच टेस्ट मैच पर भी आपको उतने ही अंक मिल सकते है, जितने दो टेस्ट खेलने पर मिलेंगे. और दूसरी बात, एक चरण के बाद टीमों को पता चल जाएगा कि वे फाइनल में जगह नहीं बनाने वाली इसलिए बाकि बचे मैच रोमांचक नहीं होगे. लोगों को पता होगा कि यह सिर्फ एक अन्य मैच है.''

माइकल होल्डिंग से पहले इंग्लैंड के ऑल राउंडर क्रिस वोक्स और कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भी पॉइंट्स सिस्टम को अनुचित माना.

अभी तक ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल

Record made in a single day in test match, India creates history

फोटो सूत्र : Indian express

आप सभी को बता दे, कि टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया 360 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है. टीम ने अभी 9 टेस्ट खेले है और सात में जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया 10 टेस्ट मैच खेलने के बाद 296 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 2021 में लॉर्ड्स में अंक तालिका की शीर्ष दो टीमों के बीच खेला जाएगा. हालाँकि, कोरोनावायरस महामारी के कारण ICC को अपने पूरे कैलेंडर को सुधारने की आवश्यकता होगी. कई टेस्ट सीरीज़ जो होने वाली थीं, उन्हें स्वास्थ्य संकट के कारण स्थगित या रद्द कर दिया गया है.

Tagged:

टेस्ट सीरीज टेस्ट क्रिकेट माइकल होल्डिंग