ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज को पड़े थप्पड़ ही थप्पड़, गर्लफ्रेंड ने बिना कपड़ों के सड़क पर पीटा, वायरल हुआ VIDEO

Published - 19 Jan 2023, 07:41 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:27 AM

Michael Clarke Slapped By His Girl Friend
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्वकप विजेता माइकल क्लार्क इस समय सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. इसके पीछे का कारण कोई उनका बयान या किसी खिलाड़ी के ऊपर टिप्पणी नहीं. बल्कि उनकी लव लाइफ है. जी हां माइकल क्लार्क और उनकी गर्लफ्रेंड के बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें (Michael Clarke) उनकी प्रेमिका उनपर धोखा देने का इलज़ाम लगाने के साथ-साथ उनपर ज़ोरदार थप्पड़ों की बारिश भी करती हुई नज़र आ रही हैं.

Michael Clarke की गर्लफ्रेंड ने की उनकी पिटाई

Michael Clarke

दरअसल, पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान माइकल क्लार्क का जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि उनकी प्रेमिका उन पर उस वीडियो में चीटिंग के आरोप लगा रही हैं. साथ ही उन पर थप्पड़ों की बरसात भी कर रही हैं.

वहीं वायरल वीडियो में क्लार्क यह भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन पर लगाए गए धोखे के इलज़ाम गलत हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा तब का है जब माइकल क्लार्क क्वींसलैंड में छुट्टियां मना रहे थे. वहां पर उनकी बहन जैसमीन और उनके पति कार्ल स्टेफैनोविक भी मौजूद थे.

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि जब क्लार्क पर उनकी गर्लफ्रेंड को धोखा देने का आरोप लगाया गया तो उस समय यह चारों अपने दोस्तों के साथ डिनर कर रहे थे. क्लार्क और उनकी गर्लफ्रेंड की लड़ाई का वीडियो "द डेली टेलीग्राफ" ने साझा किया है.

क्लार्क का इससे पहले कई लड़कियों के साथ रहा है रिश्ता

Michael Clarke

ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में साल 2015 का विश्वकप जिताने वाले माइकल क्लार्क (Michael Clarke) की कई गर्लफ्रेंड रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने शादी भी की थी. जोकि ज़्यादा दिन नहीं चली. सबसे पहले माइकल का रिश्ता मॉडल लारा बिंगल के साथ बना. हालांकि 2010 में दोनों एक दूसरे से जुदा हो गए.

इसके बाद वर्ष 2012 में क्लार्क ने काइली बोल्डी नाम की एक लड़की से शादी भी की. 2015 में दोनों एक बच्चे के माता-पिता भी बने. लेकिन 2020 में दोनों अलग हो गए. बहरहाल, उस समय इस बात की चर्चा भी तेज़ हुई थी. कि क्लार्क अपनी पुरानी दोस्त पिप एडवर्ड्स जोकि फैशन डिज़ाइनर हैं उनको चाहने लगे हैं.

यह भी पढ़े: ‘सारा खान से पहले आप गिल से शादी कर लो…’ शुभमन के दोहरे शतक के बाद ट्रेंड हुई सारा तेंदुलकर, फैंस ने मीम्स की कर डाली बरसात

Tagged:

australia cricket team Michael Clarke