''वो कप्तानी के लायक नहीं...'', रोहित शर्मा पर इस दिग्गज ने दे डाला ऐसा बयान, सुनकर बौखला जाएंगे हिटमैन

author-image
Nishant Kumar
New Update
michael clarke gave a big statement on the captaincy of rohit sharma

Rohit Sharma: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का यह तीसरा बड़ा टूर्नामेंट था। इससे पहले एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच दिग्गज क्रिकेटर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी को लेकर एक बयान दिया है, जो सुर्खियों में आ गया है।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने Rohit Sharma की कप्तानी का बचाव किया

Rohit sharma

डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC final) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठे थे। फैंस समेत कई दिग्गजों का मानना है कि रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी से हटा देना चाहिए। उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने कप्तानी से हटाए जाने पर रोहित का बचाव किया था। साथ ही उन्हें बताया कि डब्ल्यूटीसी खोने का मतलब यह नहीं है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma')कप्तानी के लायक नहीं

रोहित शर्मा की कप्तानी पर बोले माइकल क्लार्क

Michael Clarke

पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी को लेकर कहा, 'मैं रोहित पर भरोसा रखूंगा। वह बहुत अच्छे कप्तान हैं। उनके आक्रामक रवैये को देखें, वह सकारात्मक दिखते हैं और उन्हें मुंबई इंडियंस के साथ काफी सफलता मिली है। सिर्फ इसलिए कि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप नहीं जीत सका, इसका मतलब यह नहीं है कि रोहित (Rohit Sharma) भारत का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं।

टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी

आपको बता दें कि भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच के बाद आराम कर रही है। इसके बाद टीम इंडिया अगले महीने जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है, जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 की सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी। वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया को साल के अंत तक लगातार मैच खेलने हैं, जिसमें एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: DER vs YOR Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team – Vitality Blast, 2023

Rohit Sharma indian cricket team Michael Clarke WTC Final 2023