VIDEO: हाथ या पैर नहीं, इस विकेटकीपर ने प्राइवेट पार्ट से ही कर डाला स्टंप OUT, खुद बल्लेबाज के भी उड़ गए होश

Published - 04 Jun 2023, 06:08 AM

michael burgess unique stump out video t20 blast

T20 Blast: इन दिनों बलास्ट क्रिकेट लीग का आयोजन इंग्लैंड में हो रहा है. फैंस का क्रेज़ इस लीग पर बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. 3 जून की शाम को हैम्पशायर बनाम ससेक्स के बीच मुकाबला खेला गया. हैमशायर ने मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ससेक्स ने 10 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे.

जवाब में हेमशायर ने मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया. इस मैच में ससेक्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ माइकल बर्गेस अजिबो गरीब अंदाज़ में आउट हुए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

T20 ब्लास्ट में हुआ अजीबो-गरीब कारनामा

Michael Burgess

टॉस जीतकर ससेक्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. टीम के सभी टॉप ऑर्ड बल्लेबाज़ ने निराश किया और पवेलियन की राह लौट गए. ससेक्स की ओर से बल्लेबाज़ी का मोर्चा संभालने आए माइकल बर्गेस (Michael Burgess) तीन रन बना कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इस दौरान उन्हें बेन मैकडरमॉट स्टंप आउट कर देते हैं. दरअसल फिरकी गेंदबाज़ लियाम डॉसन ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से माइकल बर्गेस को अपने जाल में फंसाया और उन्हें आउट कर दिया.

खास बात यह है कि विकेटकीपर बेन मैकडरमॉट के हाथों में गेंद नहीं आई थी, दरअसल गेंद विकेटकीपर के पैरों के बीच में जाकर लगी लेकिन बल्लेबाज़ की खराब किस्मत के कारण गेंद विकेटकीपर की थाई से जाकर विकेट पर लग गई और बल्लेबाज़ को पवेलियन लौटना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो -

बैन मैकडरमोट ने जीताया मुकाबला

Michael Burgess
दरअसल ससेक्स ने 10 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे. ससेक्स की ओर से टॉम क्लार्क ने 25 गेंद में 36 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत ससेक्स 144 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हेम्पशायर की टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. हेमशायर की ओर से बेन मैकडरमोट ने 51 गेंद मे 69 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान जेम्स विंस ने 39 गेंद में 71 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

Tagged:

t20 blast