VIDEO: हाथ या पैर नहीं, इस विकेटकीपर ने प्राइवेट पार्ट से ही कर डाला स्टंप OUT, खुद बल्लेबाज के भी उड़ गए होश
Published - 04 Jun 2023, 06:08 AM

T20 Blast: इन दिनों बलास्ट क्रिकेट लीग का आयोजन इंग्लैंड में हो रहा है. फैंस का क्रेज़ इस लीग पर बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. 3 जून की शाम को हैम्पशायर बनाम ससेक्स के बीच मुकाबला खेला गया. हैमशायर ने मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ससेक्स ने 10 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे.
जवाब में हेमशायर ने मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया. इस मैच में ससेक्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ माइकल बर्गेस अजिबो गरीब अंदाज़ में आउट हुए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
T20 ब्लास्ट में हुआ अजीबो-गरीब कारनामा
टॉस जीतकर ससेक्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. टीम के सभी टॉप ऑर्ड बल्लेबाज़ ने निराश किया और पवेलियन की राह लौट गए. ससेक्स की ओर से बल्लेबाज़ी का मोर्चा संभालने आए माइकल बर्गेस (Michael Burgess) तीन रन बना कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इस दौरान उन्हें बेन मैकडरमॉट स्टंप आउट कर देते हैं. दरअसल फिरकी गेंदबाज़ लियाम डॉसन ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से माइकल बर्गेस को अपने जाल में फंसाया और उन्हें आउट कर दिया.
खास बात यह है कि विकेटकीपर बेन मैकडरमॉट के हाथों में गेंद नहीं आई थी, दरअसल गेंद विकेटकीपर के पैरों के बीच में जाकर लगी लेकिन बल्लेबाज़ की खराब किस्मत के कारण गेंद विकेटकीपर की थाई से जाकर विकेट पर लग गई और बल्लेबाज़ को पवेलियन लौटना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो -
Well, it goes down as stumping in the book 🤷#Blast23 pic.twitter.com/wHraswZHIR
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 3, 2023
बैन मैकडरमोट ने जीताया मुकाबला
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम
Tagged:
t20 blast