NZ vs IRE: कीवी गेंदबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दूसरे टी20 मैच में ब्रेसवेल ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Michael bracewell becomes the first player to took hattrick in his first over

Michael Bracewell: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय आयरलैंड दौरे पर पहुंची हुई है. दोनों की भिड़ंत इन दिनों 3 मैचों की टी20 सीरीज में जारी है. बुद्धवार को श्रृंखला का दूसरा टी20 मैच खेला गया. इस मुकाबले में कीवी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) छाए रहे. इसके साथ ही उन्होंने ऐसा इतिहास रचा जो आज तक इस प्रारूप में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका. ब्रेसवेल ने T20I क्रिकेट में हैट्रिक ली और इसी के साथ एक नया कीर्तिमान भी अपने नाम स्थापित कर लिया.

Michael Bracewell ने टी20 में हैट्रिक लेकर रचा नया इतिहास

michael bracewell

दरअसल आयरलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले ब्रेसवेल दुनिया के 35वें खिलाड़ी के तौर पर इस लिस्ट में दर्ज हो गए हैं. इसी के साथ वो न्यूजीलैंड की टीम से ऐसा कारनामा करने वाले एकमात्र तीसरे खिलाड़ी बने है. लेकिन, कीवी के इस गेंदबाज ने एक और करिश्मा किया है, जो आज तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका है.

हैट्रिक लेकर कीवी गेंदबाज ने स्थापित किया नया कीर्तिमान

 Michael bracewell took hattrick in his 1st over

आयरलैंड के खिलाफ माइकल की ओर से ली गई हैट्रिक बेहद यादगार रही. क्योंकि इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम दर्ज कराया है. ब्रेसवेल दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने T20I करियर के पहले ही ओवर में हैट्रिक ली है. ऐसा कारनामा करने वाले वो सिर्फ कीवी टीम के नहीं बल्कि दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं.

माइकल (Michael Bracewell) से पहले 34 खिलाड़ी T20I में हैट्रिक की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. लेकिन, किसी ने भी ये कारनामा अपने करियर के पहले ही ओवर में नहीं किया था. अब ये वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेसवेल ने अपने नाम दर्द करा लिया है.

ऐसा रहा हैट्रिक के ओवर का रोमांच

 Michael bracewell hattrick over

आयरिश टीम को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 180 रन का लक्ष्य मिला था और 13वें ओवर तक टीम का स्कोर 86/7 था. मैच आयरलैंड के हाथों से लगभग निकल ही चुका था. ऐसे में 14वां ओवर फेंकने के लिए आए कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने गेंद ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को थमाई. फिर एक के बाद एक वर्ल्ड रिकॉर्ड वो अपने नाम दर्ज कराते गए.

14 ओवर में गेंदबाजी करने आए माइकल की 13.1 ओवर की पहली गेंद पर बैरी मैकार्थी ने काउ कॉर्नर की दिशा में एक शानदार चौका जड़ा. 13.2 दूसरी गेंद पर मैकार्थी ने डिप मिड विकेट पर सिंगल चुराया. इस दौरान स्ट्राइक पर मार्क अडायर आए.

13.3 तीसरी गेंद पर अडायर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में डिप मिड विकेट पर ग्लेन फिलिप्स को अपना कैच थमा बैठे. इसी ओवर की चौथी गेंद पर बैरी मैकार्थी भी ऐसे ही शॉट खेलने की कोशिश में विकेट दे बैठे. जबकि 5वीं गेंद पर क्रेग यंग भी हवाई शॉट लगाने की कोशिश में वापस पवेलियन चलते बने.

Michael Bracewell