IRE vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने ब्लैक कैप्स के लिए अपने शानदार इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत कर दी है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले ब्रेसवेल ने रविवार को अपने चौथे वनडे में आयरलैंड के खिलाफ 300 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Michael Bracewell ने अपने दम पर दिलाई NZ को जीत
आयरलैंड के द्वारा दिए गए 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 217/8 के स्कोर के साथ किसी भी वक्त मैच हारने की कगार पर था। क्योंकि कीवी टीम को जीत के लिए 44 गेंदों में 84 रनों की जरूरत थी। एक छोर पर टिके हुए माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) दूसरे छोर से विकेटों का पतन होते हुए देख रहे थे। लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जुझारू रूप से पारी को संभालते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। ब्रेसवेल की बदौलत न्यूज़ीलैंड को आखिरी ओवर में 20 रनों की दरकार थी।
Michael Bracewell ने लगाई चौके-छक्कों की झड़ी
इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी ओवर में 20 रन बनाना बेहद मुश्किल कार्य होता है और जब सिर्फ 1 विकेट शेष हो तो गेंदबाज की जीत लगभग तय मानी जा सकती है। लेकिन माइकल ब्रेसवेल आयरलैंड के खिलाफ एक अलग ही लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। आयरलैंड की ओर से आखिरी ओवर करने के लिए क्रेग यंग आए और सामने 103 रन बनाकर खेल रहे ब्रेसवेल थे।
माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने पांच गेंद के अंदर ही मैच खत्म कर दिया। ब्रेसवेल ने पहली दो गेंद पर चौके लगाए, फिर छक्का लगाया, फिर चौका और फिर छक्के के साथ न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। ब्रेसवेल ने 82 गेंद पर 127 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के निकले।
यहां देखें वीडियो -
https://www.instagram.com/p/Cf2LXrVhjTC/
आखिरी ओवर में बने 24 रन टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड
इसके साथ ही आपको बता दें कि माइकल ब्रेसवेल के द्वारा वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में बनाए गए 24 रन सबसे ज्यादा है। वनडे इंटरनेशनल में इससे पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड और अफगानिस्तान के नाम दर्ज था। दोनों ने एक-एक बार टारगेट का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 20-20 रन बनाए हैं। आयरलैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच कल यानि 12 जुलाई को खेला जाना है।