Michael Bracewell ने मात्र 22 गेंदों पर बनाए 110 रन, बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, देखें VIDEO

author-image
Amit Choudhary
New Update
Michael Bracewell

न्यूजीलैंड में अभी घरेलू टी20 सीरीज सुपर स्मैश (Super Smash T20 League) का दौर चल रहा है. इस लीग के एक मैच में वेलिंग्टन फायरबर्ड्स (Wellington Firebirds)  के कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने एक ऐसी तूफानी पारी खेली, जिसे देख सभी अचंभित रह गए. शनिवार 8 जनवरी को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट (Central District) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ब्रेसबेल ने 11 चौके और 11 छक्के लगाए. उन्होंने 22 गेंदों पर केवल बाउंड्री की बदौलत ही 110 रन बना दिए. जिसके दम पर वेलिंग्टन की टीम ने 1 गेंद रहते हुए 8 विकेट से एक रोमांचक जीत हासिल की.

माइकल ब्रेसवेल ने जड़ा तूफानी शतक

न्यूजीलैंड के घरेलू टी-20 लीग सुपर स्मैश में वेलिंग्टन फायरबर्ड्स (Wellington Firebirds)  के कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट (Central District) के खिलाफ 69 गेंदों पर 141 रनों की धुआंधार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 11 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 216.92 का रहा.

228 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलिंग्टन की टीम ने सिर्फ 43 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिरा दिए थे. लेकिन ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के तूफानी शतक के दम पर टीम ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट गंवाकर ही जात हासिल कर ली. इसी के साथ उन्होंने एक बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया.

बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

Michael Bracewell

ब्रेसबेल (Michael Bracewell) ने अपनी शानदारी पारी के दम पर एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम करने में सफल रहे. वह बतौर कप्तान सफल रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.  इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के नाम था. उन्होंने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबले में सफल रन चेज के दौरान 122 रनों की पारी खेली थी.

रन चेज करते हुए यह टी-20 क्रिकेट में खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी है. उनसे पहले साल 2014 में ल्यूक राइट (Luke Wright) ने नाबाद 153 रन और 2015 में क्रिस गेल (Chris Gayle) ने नाबाद 151 रनों की पारी खेली थी.

babar azam chris gayle Super Smash T20 League Michael Bracewell