हार्दिक पंड्या ने बताया कौन जीतेगा इस बार का आईपीएल और टी20 विश्व कप

author-image
पाकस
New Update
हार्दिक पंड्या ने बताया कौन जीतेगा इस बार का आईपीएल और टी20 विश्व कप

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) के 14वें संस्करण का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो जाएगा। रेतीली जमीन पर इस चरण का पहला मैच गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

इस सीजन का पहला चरण  अप्रैल में भारत में खेला गया था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में जब अब यह फिर से शुरू होने वाला है तो आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का कहना है कि उनकी टीम मुंबई इंडियंस IPL का अपना छठा और लगातार तीसरा ख़िताब जीतेगी।

मुंबई जीतेगी लगातार तीसरा IPL ख़िताब : हार्दिक

hardik-krunal- IPL

यूएई में IPL के 14 वें संस्करण का दूसर चरण शुरू होने वाला है। वैसे आपको बता दें कि IPL 2020 भी कोरोना की वजह से संयुक्त अरब अमीरात में ही खेला गया था। साथ ही यह भी बता दें कि इस साल दर्शकों के भी की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।

इसी बीच मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और क्रुनाल पांड्या अभ्यास के लिए अबूधाबी में अपनी टीम के साथ शामिल हो चुके हैं। उनके होटल पहुंचने के बाद मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया हैंडल से इन दोनों ने बात की। दोनों का कहना है कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि उनकी टीम ही खिताब जीते। साथ ही यह भी कहा कि मुंबई अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज करेगी।

भारत जीतेगा टी20 विश्वकप : पांड्या

hardik-krunal- ipl

अपनी IPL टीम की तारीफ़ करते हुए हार्दिक पांड्या ने आगे और कहा कि एमआई तो आईपीएल 2021 जीतेगा ही। साथ ही भारत भी टी 20 विश्व कप जीतेगा। उनका कहना है कि, " हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। हम जानते हैं कि यह वही दिनचर्या होगी जो हमने पिछली बार की थी। हम एक शानदार सीजन की उम्मीद करते हैं और जीतने की उम्मीद करते हैं।"

उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी मुंबई इंडियंस की संभावनाओं के बारे में आश्वस्त थे। उन्होंने कहा, “हां, हमारे पास पिछली बार से अच्छी यादें हैं। हम चैंपियन थे। तो मुझे लगता है कि यही है। अब दूसरा चरण शुरू होगा। और इसे लगातार तीन बनाते हैं।"

हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस क्रुनाल पांड्या आईपीएल 2021