MI vs SRH, TOSS REPORT: टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने किया बल्लेबाजी का फैसला, हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन में किए बड़े बदलाव

author-image
Sonam Gupta
New Update
SRH

आईपीएल 2021 का नौवां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाला है। चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस मुंबई इंडियंस ने जीता। कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ये इस सीजन का पहला मैच है, जिसमें टॉस जीतने वाले कप्तान ने बल्लेबाजी का फैसला किया है।

टॉस जीतकर MI ने किया बल्लेबाजी का फैसला

MI

मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक बेहद रोमांचक मैच होने वाला है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए दूसरी जीत दर्ज करने के लिहाज से बहुत अहम है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा व डेविड वॉर्नर टॉस के लिए मैदान पर आए। सिक्का उछला और गिरा मुंबई इंडियंस के पक्ष में। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अब देखना दिलचस्प होगा की दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने कितना बड़ा लक्ष्य तय करती है।

किसका पलड़ा रहेगा भारी

MI

मुंबई इंडियंस (MI) जिस भी मैच में खेलती है, अक्सर उस मैच में उसका पलड़ा भारी माना जाता है। अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टूर्नामेंट के खिलाफ मैच में भी एक बार फिर रोहित शर्मा का पक्ष मजबूत दिख रहा है। असल में, पिछला मैच मुंबई ने बहुत ही रोमांचक तरीके से जीता था, जिसके बाद अब हैदराबाद के सामने टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है।

दूसरी तरफ, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले मैच में अपनी निराशाजनक गेंदबाजी के चलते मैच गंवा बैठी थी। मगर इस मैच में वह बेहतर प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करने का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरेगी।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन टीम

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब उर रहमान, खलील अहमद।

रोहित शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस डेविड वॉर्नर आईपीएल 2021