MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का ये आखिरी लीग मुकाबला है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच में जीत और हार का कोई खास महत्व नहीं है क्योंकि वो IPL 2023 के प्लेऑफ की दौर से बाहर हो चुकी है.
लेकिन मुंबई के लिए ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है. मैच में जीत हासिल कर मुंबई प्लेऑफ में जगह बना सकती है वहीं हार उसे बाहर का रास्ता दिखा सकती है. इसलिए मुंबई किसी भी तरह अपने होम ग्राउंड में खेले जाने वाले इस मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी. आईए देखते हैं इस मैच मे रोहित शर्मा किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं.
रोहित और ईशान को दिखानी होगी फॉर्म
रोहित शर्मा के लिए IPL 2023 बेहद निराशाजनक रहा है. वे एक बड़ी पारी के लिए तरसते रहे हैं. कभी कभी उन्हें अच्छी शुरुआत जरुर मिली जिसे वे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके हैं. हैदराबाद के खिलाफ रोहित को अपनी फॉर्म दिखानी होगी और मुंबई के लिए एक बड़ी पारी खेलनी होगी. बता दें कि रोहित शर्मा 13 मैचों में 19.77 के साधारण औसत से सिर्फ 257 रन बना सके हैं जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल हैं. वहीं ईशान किशन ने कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है जिसे हैदराबाद के खिलाफ उन्हें दुहराना होगा. ईशान ने सीजन के 13 मैचों की 13 पारियों में 3 अर्धशतक जड़ते हुए 425 रन बना चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव पर रहेंगी निगाहें
सूर्यकुमार यादव सीजन में मुंबई के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. शुरुआती कुछ मैचों में असफल रहने के बाद सूर्या 360 डिग्री वाली रफ्तार पकड़ी है और 13 मैचों में 4 अर्धशतक और 1 शतक लगाते हुए 486 रन बना चुके हैं. हैदराबाद के खिलाफ मुंबई को सूर्या से एक तूफानी और मैच विनिंग पारी की उम्मीद होगी. निहाल वढ़ेरा, टीम डेविड और कैमरन ग्रीन भी अच्छे टच में हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है तो उनसे भी तूफानी पारी की उम्मीद मुंबई करेगी.
चावला को चाहिए समर्थन
मुंबई इंडियंस की तरफ से इस टूर्नामेंट में पीयूष चावला ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. चावला 13 मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं. लेकिन उन्हें दूसरे गेंदबाजों से सहयोग नहीं मिल सका है. आखिरी लीग मैच में चावला को क्रिस जॉर्डन, हृतिक शौकिन, जेसन बेहरेनड्रॉफ और आकाश माधवाल से बेहतर सहयोग की जरुरत होगी.
हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, निहाल वढ़ेरा, टिम डेविड, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, हृतिक शौकिन, जेसन बेहरेनड्रॉफ, आकाश माधवाल