MINY vs SOR: निकोलस पूरन की आंधी में उड़े गेंदबाज, भूले लाइन लेंथ, तूफानी फिफ्टी ठोक अकेले मुंबई इंडियंस को दिलाई जीत

Published - 06 Jul 2024, 06:13 AM

MI New York vs Seattle Orcas: मुंबई ने जीत के साथ किया आगाज, सिएटल ऑर्कास को दी 6 विकेट से दी मात

MINY vs SOR: टी20 विश्व कप 2024 के बाद आईपीएल के तर्ज पर मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2024) के दूसरे संस्करण की शुरूआत 5 जुलाई से गई है. टूर्नामेंट का पहला मैच एमआई न्यूयॉर्क बनाम सिएटल ऑर्कास (MI New York vs Seattle Orcas) के बीच शुक्रवार को चर्च स्ट्रीट पार्क में खेला गया. इस मैच को कीरोन पोलॉर्ड की अगुवाई वाली MI न्यूयॉर्क ने 6 विकेट से जीत लिया. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अकेले दम पर मुंबई को जीत दिलाई.

MINY vs SOR: न्यूयॉर्क ने सिएटल ऑर्कास को पहले मैच में दी शिकस्त

  • मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2024) के दूसरे संस्करण में एमआई न्यूयॉर्क ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है.
  • शुक्रवार को खेले गए ओपनिंग मैच में मुंबई की टीम ने सिएटल ऑकार्स के खिलाफ 6 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली है.
  • कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई सिएटल ऑकार्स ने 19.1 ओवर्स में सिर्फ 108 रन ही बनाए.
  • इस लक्ष्य के जवाब में MI न्यूयॉर्क ने धमाकेदार बैटिंग करते 14.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

MINY vs SOR: निकोलस पूरन ने खेली मैच विनिंग पारी

  • मुंबई की शुरूआत बेहद साधारण रही है. पारी की शुरूआत करने आए सलामी बल्लेबाज रुबेन क्लिंटन 6 रन और मोनक पटेल 8 रन बनाकर सस्ते में आउट हो कर निपट गए.
  • जिसके बाद नबंर-3 पर विकेटकीपर निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने आते ही बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिए.
  • पूरन धमाकेदर बैटिंग करते हुए 37 गेंदों में 62 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले.
  • उनकी इस बेहतरीन पारी के पोस्ट मैच में मैन ऑफ द प्लेयर के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

MINY vs SOR: सिएटल ऑकार्स के बल्लेबाजों ने किया निराश

  • सिएटल ऑकार्स के बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए. ट्रेंट बोल्ट ने घाकत गेंदबाजी की और 3 बड़े विकेट अपने नाम किए.
  • जबकि राशिद खान ने भी 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बदा दें कि सिएटल ऑकार्स सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 5 और नौमान अनवर अपना खाता भी नहीं खोल सके.
  • कप्तान ऐनरिक क्लासेन भी कुछ खास नहीं कर सकते 5 रन पर सिमेट गए. वहीं पाकिस्तानी ऑलराउंडर ईमाद वसीम भी 3 रन ही बना सके.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की राजनीति का शिकार हुआ तिहरा शतक जड़ने वाला खिलाड़ी, वापसी के लिए 7 सालों से खा रहा है दर-दर की ठोकरे

Tagged:

MI New York vs Seattle Orcas MLC 2024 MINY vs SOR Nicholas Pooran
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.