आईपीएल 2021 (IPL 2021) के डबल हैडर मैच में 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (MI vs RR) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीम इस मुकाबले में जीत के लिए अपना दमखम झोंकती नजर आएंगी. साथ ही दोनों टीम के खिलाड़ियों के कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का भी मौका होगा. ऐसे में हम अपनी इस खास रिपोर्ट में उन उपलब्धियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दोनों फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी खेल के दौरान बना सकते हैं.
एक नजर डालते हैं मैच में बनने वाले संभावित आंकड़ों पर...
1. मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं. इन 25 मैच में दोनों टीमों ने बराबर 12-12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच का कोई निर्णय नहीं निकल सका है. ऐसे में दोनों ही टीम के पास अपनी 13वीं जीत दर्ज करने का मौका होगा.
2. ऐसा पहला बार देखने को मिलेगा जब दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा. ऐसे में दोनों टीमों के पास इस मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने का मौका होगा.
3. मुंबई इंडियंस (MI) कप्तान रोहित शर्मा के पास इस मैच में अर्धशतक जड़कर एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के 40 अर्धशतक को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का मौका होगा. यदि इस मैच में राजस्थान के खिलाफ रोहित के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकलती है तो, डेविड वॉर्नर, शिखर धवन के बाद तीसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे.
4. क्रुनाल पांड्या अगर इस मुकाबले में 1 विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं, तो वह आईपीएल में 50 विकेट हासिल करने वाले 55वें गेंदबाज की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
5. मुंबई इंडियंस (MI) के ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड यदि इस मैच में 1 चौका लगाने में सफल होते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 200 चौके पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले वह आईपीएल के 37वें बल्लेबाज होंगे.
6. राजस्थान रॉयल्स के डेविड मिलर अगर इस मैच में 62 रन का स्कोर बनाने में कामयाब होते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे. इस उपलब्धि के साथ वो 40वें बल्लेबाज बन जाएंगे.
7. इसके साथ ही यदि राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर गेंदबाज श्रेयस गोपाल मुंबई के खिलाफ 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो, वह आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे.
8. मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अगर इस मैच में 10 चौके लगाते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 250 चौके पूरे कर लेंगे. यदि ऐसा होता है तो यह कारनामा करने वाले वो 24वें बल्लेबाज बनजाएंगे.