संजू सैमसन ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हार्दिक पंड्या ने दोहराई फिर पुरानी गलती, यहां देखिए प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MI vs RR: संजू सैमसन ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हार्दिक पंड्या ने दोहराई फिर पुरानी गलती, यहां देखिए प्लेइंग-XI

आईपीएल 2024 में अब तक एक भी जीत नहीं हासिल कर सकी मुंबई इंडियंस को अपने अभियान का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के खिलाफ खेलना है। सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर वह संजू सैमसन की सेना को चुनौती देने वाली है। हार्दिक पंड्या इस मैच को जीतकर टीम को टूर्नामेंट में बनाए रखने की कोशिश करेंगे। वहीं, मैच शुरू होने से पहले कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि राजस्थान के पलड़े में गिरा। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन (MI vs RR) ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

MI vs RR: राजस्थान ने चुनी गेंदबाजी

  • मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच आईपीएल के 17वें संस्करण का 14वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में को मिली है।
  • वानखेडे स्टेडियम में यह आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम के लिए अभियान में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना बहुत जरूरी है।
  • दरअसल, मुंबई इंडियंस को अपने पिछले दो मुकाबलों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। हालांकि, उसके लिए राजस्थान रॉयल्स को चुनौती देना आसान नहीं होगा। क्योंकि संजू सैमसन की टीम इस समय विजयरथ पर सवार है। आरआर ने अभी तक हार का मुंह नहीं देखा है।

क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड?

  • शाम साढ़े सात बजे मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले दोनों कप्तानों को टॉस के लिए बुलाया गया, जिसमें जीत RR की हुई। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
  • मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमों का 28 बार आमना-सामना हुआ। इस दौरान एमआई का पलड़ा भारी रहा। राजस्थान को 15 बार मात देते हुए टीम ने अपनी स्थिति मजबूत रखी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स 13 मैच जी जीत पाई।
  • हालांकि, आईपीएल 2024 में अब तक राजस्थान रॉयल्स शानदार लय में नजर आ रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस भिड़ंत में कौन-सी टीम मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब होगी।

MI vs RR: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक बड़ा बदलाव किया गया है, संदीप शर्मा के चोटिल होने के कारण नान्द्रे बर्गर को मौका दिया गया है। जबकि हार्दिक पंड्या एक बार फिर मुंबई इंडियंस की उसी ग्यारह को लेकर उतरे हैं जो पहले 2 मैच हार चुकी है।

मुंबई इंडियंस (MI): रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।

राजस्थान रॉयल्स (RR): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

hardik pandya Sanju Samson MI vs RR IPL 2024