हार्दिक पंड्या की 1 बेवकूफी ने किया मुंबई की बंटाधार, अपने ही घर में मिली हैट्रिक हार, 6 विकेटों से जीता राजस्थान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MI vs RR: हार्दिक पंड्या की 1 बेवकूफी ने किया मुंबई की बंटाधार, अपने ही घर में मिली हैट्रिक हार, 6 विकेटों से जीता राजस्थान

रविवार को वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) को चुनौती दी। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या की टीम का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। खराब प्रदर्शन के चलते टीम 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना पाई। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 127 रन बनाए। परिणामस्वरूप, टीम को 6 विकेट से मुकाबला (MI vs RR) गंवाना पड़ा। 

MI vs RR: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुए मुंबई इंडियंस 

  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मुंबई इंडियंस (MI vs RR) पर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज बुरी तरह से हावी हुए। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम का सर्वोच्च स्कोर 34 रन रहा। इस प्रदर्शन के चलते टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना पाई।
  • पावरप्ले में ही 20 रन के स्कोर पर एमआई ने अपनी चार विकेट गंवा दी। इस दौरान तीनों बल्लेबाज़ शून्य के स्कोर पर ही आउट हुए। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के अलावा नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेवीस गोल्डन डक आउट हुए।
  • इन खिलाड़ियों का शिकार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने किया। इस बीच ईशान किशन (16) ने कुछ बेहतर शॉट्स लगाते हुए रन बटोरने की कोशिश की। लेकिन वो भी ज़्यादा देर मैदान पर बल्लेबाजी नहीं पाए और नांद्रे बर्गर ने उन्हें विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों आउट करवाया।

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के सामने मुंबई ने टेके घुटने

  • ईशान किशन का विकेट गिर जाने के बाद मोर्चा हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए 56 रन की जरूरी साझेदारी की। हालांकि, 10वें ओवर में युज़वेंद्र चहल की गेंद पर हार्दिक पंड्या अपना विकेट गंवा बैठे।
  • अपनी फिरकी के जाल में फंसाते हुए यूजी ने उन्हें पवेलीयन वापिस भेजा। 13.2 ओवर में युज़वेंद्र चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में तिलक वर्मा भी आउट हो गए। रविचंद्रन अश्विन ने उनका कैच पकड़ा। टिम डेविड ने 17 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।
  • राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR)की ओर से ट्रेंट बोल्ट और युज़वेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट झटकी। नंद्रे बर्गर के हाथ दो सफलताएं लगी। वहीं, आवेश खान ने एक विकेट ली।

रियान पराग ने खेली धुआंधार पारी

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) की शुरुआत ठीक-ठाक रही। हालांकि, टीम ने अपने धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट 10 रन के स्कोर पर ही खो दिया। इसके बाद 4.2 ओवर में संजू सैमसन भी आकाश मधवाल की गेंद पर आउट हुए।
  • जोस बटलर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 13 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने आकाश मधवाल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन तिलक वर्मा के हाथों में गेंद दे बैठे और 16 रन ही बना पाए।
  • एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी था तो वहीं दूसरे छोर पर रियान पारगा तूफानी पारी खेलते नजर आ रहे थे। उन्होंने 39 गेंदों पर 54 रन की नाबाद पारी खेल राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शुभम दुबे 8 रन पर नाबाद रहें। इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने छह विकेट से अपनी तीसरी हार झेली।

हार्दिक पंड्या की यह गलती पड़ी मुंबई पर भारी

  • 20 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस ने लगभग वापसी कर ली थी। जिसकी सबसे बड़ी वजह थी कि हार्दिक पंड्या ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 56 रन की साझेदारी कर डाली थी।
  • लेकिन 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक ने लॉंग ऑन की दिशा में गैरजरूरी शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद से मुंबई (MI vs RR) एक भी साझेदारी बनाने में कामयाब नहीं हुई।
  • बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या अब तक मुंबई इंडियंस को एक भी मुकाबला नहीं जीता पाए हैं। लिहाजा, उनके प्रदर्शन से फैंस काफी निराश हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma hardik pandya MI vs RR MI vs RR 2024