मुंबई इंडियंस में होगी हार्दिक पंड्या से भी तगड़े ऑल राउंडर की एंट्री, राजस्थान के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

author-image
Alsaba Zaya
New Update
MI vs RR: मुंबई इंडियंस में होगी हार्दिक पंड्या से भी तगड़े ऑल राउंडर की एंट्री, राजस्थान के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

MI vs RR: आईपीएल 2024 में आए दिन कड़े मुकाबले खेले जा रहे है. सोमवाल 1 अप्रैल को एक और बड़ा मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने अब तक सीज़न में दो मैच खेले हैं और उसे दोनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं तीसरा मुकाबला मुंबई अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. ऐसे में पंड्या अपनी पहली जीत की तलाश में इस मैदान पर उतरेंगे. राजस्थान के खिलाफ मुंबई कुछ ऐसी प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान पर उतर सकती है.

MI vs RR: ऐसी होगी सलामी जोड़ी!

  • राजस्थान के खिलाफ मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका रोहित शर्मा और ईशान किशन निभाते हुए नज़र आएंगे. हैदराबाद के खिलाफ दोनों बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई थी.
  • रोहित शर्मा ने 12 गेंद में 26 रनों की पारी खेली थी वहीं ईशान किशन ने 13 गेंद में 34 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 4 छक्के के अलावा 2 चौके शामिल थे.
  • ऐसे में एक बार फिर राजस्थान के खिलाफ दोनों की सलामी जोड़ी मैदान पर नज़र आएगी.

MI vs RR: ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

  • नंबर 3 पर नमनधीर मैदान पर उतर सकते हैं, जो इस सीज़न मुंबई के लिए छोटा छोटा योगदान दे रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने 14 गेंद में 30 रनों की पारी खेली थी.
  • इसके अलावा 4 नंबर पर खतरनाक फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा मोर्चा संभालेंगे. उन्होंने भी पिछले मुकाबले में एसआरएच के खिलाफ 34 गेंद में 64 रनों की पारी खेली थी.
  • वहीं नंबर 5 पर कप्तान हार्दिक पंड्या और नंबर 6 पर टिम डेविड नज़र आ सकते हैं. डेविड ने पिछले मैच में 22 गेंद में 42 रन बनाए थे. वहीं नंबर 7 पर रोमारियो शेफर्ड बल्लेबाज़ी के लिए उतर सकते हैं जिन्हें पहले बल्लेबाजी करते हुए सीधे प्लेइंग एलेवन में जगह मिल सकती है.
  • वहीं अगर मुंबई पहले गेंदबाजी करती है तो रोमारियो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आ सकते हैं.

MI vs RR: ऐसा होगा गेंदबाज़ी विभाग

  • स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा पियूष चावला और शम्स मुलानी के कंधों पर होगा. हालांकि दोनों ही गेंदबाज़ पिछले मुकाबले में खासा मंहगे साबित हुए थे.
  • वहीं तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा जसप्रीत बुमराह औह ग्रेलाड कोएत्ज़ी के कंधो पर होने वाला है. कोएत्ज़ी को पिछले मैच में 1 सफलता मिली थी, जबकि बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला था.
  • इसके अलावा तीसरे गेंदबाज़ के रूप में क्वेना मफाका को मौका मिल सकता है. वे भी पिछले मुकाबले में खासा मंहगे साबित हुए थे.

आरआर के खिलाफ एमआई की संभावित प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका. ( रोमारियो शेफर्ड इंपैक्ट खिलाड़ी)

ये भी पढ़ें: “ये शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ेगा”, 155 की रफ्तार से पंजाब की धज्जियां उड़ाने वाले मयंक यादव ने लूटी महफ़िल

Rohit Sharma hardik pandya Sanju Samson MI vs RR RR vs MI IPL 2024