MI vs RR: आईपीएल 2022 के 44वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के खिलाफ जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेगी. वहीं लगातार जीत दर्ज करते हुए आ रही पिंक आर्मी इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. मुंबई प्लेऑफ की रेस से लगातार 8 मुकाबले हारकर बाहर हो चुकी है. वहीं राजस्थान इस समय 12 पॉइंट के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है. शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों ही टीमें दर्ज करने के लिए अपनी जान झोंकती हुई नजर आएंगी. इसके पीछे दोनों टीमों की अपनी-अपनी वजह हैं.
जहां मुंबई इंडियंस का सम्मान दांव पर लगा है तो वहीं राजस्थान शनिवार को इसी मैदान पर शेन वॉर्न को जीत के साथ श्रद्धांजलि अरेपित करना चाहेगी. MI vs RR के बीच होने वाले इस मुकाबले में जीत के लिए दोनों टीमों को एक बेहतरीन शुरूआत की उम्मीद होगी. इसके लिए दोनों ही फ्रेंचाइजियों के ओपनिंग जोड़ी पर निगाहें गड़ी होंगी. ऐसे में इस मैच से पहले जानते हैं कि किस ओपनिंग जोड़ी के साथ ये टीमें शुरूआत कर सकती हैं.
मुंबई इंडियंस ओपनिंग जोड़ी
Rohit Sharma-Ishan kishan
MI vs RR के बीच होने वाले इस मैच में मुंबई की ओर से ओपनिंग के तौर पर रोहित शर्मा और ईशान किशन का उतरना तय है. दोनों ही प्लेयर अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, इस समय दोनों ही सलामी बल्लेबाज अपने क्रिकेट के बुरे दौर से गुजर रहे हैं. शुरूआती मुकाबलों को छोड़ दिया जाए तो ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी लय से पूरी तरह भटक गए हैं. अभी तक 8 मैच में ईशान किशन के बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक आए हैं. जिसकी बदौलत सिर्फ 199 रन बनाए हैं.
कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो इस समय वो भी अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनका लगातार बल्ले से फ्लॉप होना अब फैंस को भी चुभने लगा है. अभी तक 8 मैचों में हिटमैन ने 19.13 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 153 रन बनाए हैं. उनका ये प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. इसलिए अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI vs RR) को जीत का खाता खोलना है तो इन दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को अच्छी शुरूआत देनी होगी और टीम को लिए ताबड़तोड़ रन बनाने होंगे.
राजस्थान ओपनिंग जोड़ी
Devdutt Padikkal-Jos Buttler
MI vs RR: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ जॉस बटलर और युवा सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल इन दिनों अटैकिंग फॉर्म में हैं. दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को लगभग अच्छी शुरूआत दिला रहे हैं. जॉस बटलर के बल्ले से अब तक 3 शतक इस सीजन में आ चुके हैं और आगे भी उन्हें किसी भी गेंदबाजी क्रम का रोक पाना बेहद मुश्किल है. इस साल जॉस का अलग जोश देखने को मिल रहा है और वो डील शतक में कर रहे हैं. 8 मैच में राजस्थान की ओर से धुंआधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने अब तक 71 की बेहद शानदार औसत से 499 रन बनाए हैं.
बटलर का साथ देवदत्त पडिक्कल भी बखूबी तरीके से निभा रहे हैं. हालांकि कुछ मैचों में उनका बल्ला नहीं चला. लेकिन, इस समय वो शानदार लय में नजर आ रहे हैं. अभी तक 8 मैचों में 27 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए पडिक्कल ने 199 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 128.39 का रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस (MI vs RR) के खिलाफ भी पडिक्कल अपना आक्रामक रूप दिखाएंगे. इस जोड़ी को तोड़ना गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होना वाला है.