MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स की जीत का सिलसिला बरकरार, 23 रन से हारकर मुंबई जीत का खाता खोलने से चूकी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rajasthan Royals won by 23 runs Against MI

आज डबल हैडर का 9वां मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच खेला गया. ये मकाबला बेहद रोमांचक अंदाज चला. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले फिल्डिंग का फैसला करते हुए विरोधी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. इस फैसले का संजू सैमसन की टीम ने ना सिर्फ सम्मान किया बल्कि ताबड़तोड़ अंदाज में रन भी बटोरे. बटलर की शतकीय पारी के बदौलत 194 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही. आखिर में इस मुकाबले को राजस्थान 23 रन से जीतने में कामयाब रही. वहीं मुंबई के हाथ मायूसी के सिवा कुछ नहीं लगा.

जोस बटलर ने शुरूआत करते हुए तोड़ दी विरोधियों की कमर

Jos Buttler

MI vs RR के बीच खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संजू सैमसन की टीम ने पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के तौर पर जल्दी गंवा दिया था. लेकिन, इसका असर जोस बटलर पर नहीं पड़ा. उन्होंने ताबड़तोड़ फॉर्म जारी रहे. रोहित शर्मा ने उनका विकेट लेने के जितने भी पैंतरे आजमाए वो नाकामयाब रहे और वो गेंदबाजों की पिटाई करते रहे. पिछले मैच में सबसे किफायती गेंदबाद साबित हुए बासिल थंपी को तो उन्होंने जमकर धोया.

आज के मैच में मुंबई के खिलाफ उन्होंने अपना जबरदस्त क्लास दिखाया और शानदार शतकीय पारी खेली. हालांकि 19वें ओवर में जाकर उन्हें जसप्रीत बुमराह आउट करने में कामयाब रहे. लेकिन, तब तक बटलर अपना शतक जड़ चुके थे. पडिक्कल 7 रन और संजू सैमसन 30 बनाकर आउट हुए. लेकिन, फिर बारी आई शिमरोन हेटमायर की जिन्होंने अपने पावर हिटिंग शॉट से ना सिर्फ पोलार्ड के बल्कि पूरी मुंबई टीम के होस उड़ा दिए.

हेटमायर ने भी खेली आतिशी पारी, जीत के लिए मुंबई को राजस्थान ने दिया था 194 रन का लक्ष्य

Shimron Hetmyer

महज 14 गेंद पर हेटमायर ने 35 रन की पारी खेली. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. रियान पराग 5, अश्विन 1, नवदीप सैनी 2 और ट्रेंट बोल्ट 1 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि निर्धारित 20 ओवर में 193 रन बनाते हुए राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस (MI vs RR) को 194 रन का लक्ष्य दिया था.

रोहित शर्मा की ओर से सबसे सफल गेंदबाज किरोन पोलार्ड और बासिल थंपी साबित रहे. वहीं जसप्रीत बुमराह काफी किफायती रहे. उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि टायमल मिल्स ने भी 3 विकेट झटके. पोलार्ड को 1 सफलता मिली. वहीं अश्विन मुरूगन और बासिल थंपी के हाथ एक भी सफलता नहीं आई.

अच्छी नहीं मुंबई की शुरूआत, ईशान और तिलक का चला जमकर बल्ला

Ishan Kishan-Tilak Verma

MI vs RR के बीच खेले गए मुकाबले में 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत उम्मीद के मुताबिक खराब रही. पहले मैच में अच्छी पारी खेलने वाले रोहित शर्मा 10 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने. इसके बाद ईशान किशन ने अपना आक्रामक रूप दिखाया. वो अपनी पारी के 13वें ओवर तक क्रीज पर जमे रहे और 54 रन की शानदार पारी खेली. अनमोलप्रीत सिंह एक बार फिर 5 रन बनाकर सस्ते में निपट गए.

हालांकि ईशान का साथ युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी दिया था. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लेकिन, किशन का विकेट गिरने के बाद मैच का रूख पलट गया. जब तक क्रीज पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा थे तब मैच आसानी से मुंबई के तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा था. लेकिन, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई के संघर्ष को बढ़ाने का काम किया. टिम डेविड 1, डेनियल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

राजस्थान ने जीत का सिलसिला रखा बरकरार, दूसरे मैच में भी खाता खोलने से चूकी मुंबई

 Rajasthan Royals won by 23 runs Against MI

MI vs RR के इस मुकाबले के 17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट के ओवर में जरूर किरोन पोलार्ड ने कुछ बड़े शॉट लगाए. लेकिन, इसके बाद फिर से राजस्थान के गेंदबाजों ने मैच में टीम की वापसी कराई. आखिरी ओवर में जीत के लिए हिटमैन की टीम को 29 रन चाहिए थे. क्रीज पर कीरोन पोलार्ड थे. लेकिन, मुंबई को जीत नहीं दिला सके. इस सीजन में रोहित शर्मा की टीम की लगातार ये दूसरी हार है. तो वहीं संजू सैमसन की टीम की दूसरी जीत है.

Rohit Sharma Sanju Samson jos buttler IPL 2022 Shimron Hetmyer MI vs RR 2022 MI vs RR